in ,

बूंदी सदर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 21 जनो को किया गिरफ्तार

Bundi Sadar Police arrested 21 people under the area domination campaign

बूंदी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन और महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, कोटा के निर्देशानुसार, बूंदी पुलिस ने वांछित अपराधियों और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, सदर थाना पुलिस ने थानाधिकारी रमेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में कुल 21 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अभियान के तहत की गई गिरफ्तारियां

पुलिस टीमों का गठन कर विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप यह गिरफ्तारियां हुईं

शांति भंग के आरोप में 7 गैरसायल- पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति भंग करने वाले 7 व्यक्तियों, जिनमें धनपाल, दयाराम, महादेव, माधोलाल, हेमराज, धनराज उर्फ धन्नालाल और धर्मराज शामिल हैं, को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया।

5 गिरफ्तारी वारंटी और 7 वारंटों का निस्तारण- अभियान के दौरान, पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर न्यायालय के आदेश से जारी 5 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इनमें मुलजिम सोनू नायक के तीन गिरफ्तारी वारंट भी शामिल हैं, जिससे कुल 7 गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण हुआ।

9 अन्य प्रकरणों में गिरफ्तारी- सदर थाना में लंबित चल रहे विभिन्न धाराओं के 9 अलग-अलग प्रकरणों में भी पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया।

इन्हे किया गिरफ्तार

छोटूलाल पुत्र प्रेमा रेगर, 55 वर्ष, निवासी रघुनाथपुरा, थाना सदर, पप्पूलाल पुत्र रामदेव मेघवाल, 47 वर्ष, निवासी जावटी कलां, थाना सदर, जगदीश पुत्र रामचंद्र गुर्जर, 42 वर्ष, निवासी जावटी कलां, थाना सदर, श्रवणलाल पुत्र हजारा लाल गुर्जर, 55 वर्ष, निवासी सुहरी, थाना दबलाना, भेरूप्रकाश गुर्जर पुत्र श्रवणलाल गुर्जर, 26 वर्ष, निवासी सुहरी, थाना दबलाना, रामप्यारी पत्नी धन्नालाल उर्फ धनराज (गुर्जर), निवासी मोहनपुरा, थाना सदर, जसोदाबाई पत्नी माधोलाल गुर्जर, निवासी मोहनपुरा, थाना सदर, अन्नताबाई पत्नी महादेव मेघवाल, निवासी गोपालपुरा, थाना सदर, धन्नालाल उर्फ दनालाल पुत्र मोडू भील, 30 वर्ष, निवासी चौहड़ा, थाना बसोली,

गिरफ्तार वारंटी-

राकेश पुत्र धन्नालाल कालबेलिया, 30 वर्ष, निवासी कुंवारती, थाना सदर, देवेंद्र उर्फ झंडू पुत्र गिरिराज (मेहर, 32 वर्ष), निवासी कुंवारती, थाना सदर, हिम्मतसिंह पुत्र मूलचंद (कंजर, 40 वर्ष), निवासी रामनगर, थाना सदर, बीरबल पुत्र जिया (बंजारा, 40 वर्ष), निवासी बंगामाता, थाना सदर, सोनू पुत्र जगदीश (नायक, 28 वर्ष), निवासी जावटी कलां, थाना सदर,

गिरफ्तार गैरसायलान (शांति भंग)

धनपाल पुत्र महादेव मेघवाल, 25 वर्ष, निवासी गोपालपुरा, थाना सदर, दयाराम पुत्र महादेव मेघवाल, 26 वर्ष, निवासी गोपालपुरा, थाना सदर, महादेव पुत्र किशनलाल मेघवाल, 58 वर्ष, निवासी गोपालपुरा, थाना सदर, माधोलाल पुत्र किशना गुर्जर, निवासी मोहनपुरा, थाना सदर, हेमराज पुत्र किशना गुर्जर, निवासी मोहनपुरा, थाना सदर, धनराज उर्फ धनालाल पुत्र किशन गुर्जर, निवासी मोहनपुरा, थाना सदर, धर्मराज पुत्र कल्याण गुर्जर, निवासी मोहनपुरा, थाना सदर को गिरफतार किया गया है।

यह भी पढ़े: कोटा में मॉन्स्टर लिजर्ड के प्राइवेट पार्ट की तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

इस प्रकार, सदर थाना की गठित टीमों ने कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों से एरिया डोमिनेशन अभियान को सफल बनाते हुए कुल 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Dussehra ground will become Bhakti Dham, from July 2, the nectar of Shri Ram Katha will flow in the voice of Murlidhar Ji Maharaj

दशहरा मैदान बनेगा भक्ति धाम, 2 जुलाई से मुरलीधर जी महाराज की वाणी में बहेगी श्रीराम कथा की अमृत धारा

Highway robbery exposed, 4 vicious criminals arrested, goats and cash were looted

हाईवे पर लूट का खुलासाः 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार, बकरे और नकदी लूटे थे