in ,

कोटा में 24 लाख का 7 हजार लीटर, बीकानेर में 1761 kg. नकली घी जब्त, फैक्ट्री 15 दिन के लिए सीज

7 thousand liters worth Rs 24 lakh in Kota, 1761 kg in Bikaner. Fake ghee seized, factory seized for 15 days

कोटा। कोटा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री (Fake ghee manufacturing factory in Kota) में टीन और डिब्बों में मिलावटी घी भरा हुआ था। कृष्णा और बालगोपाल के ब्रांड से बाजार में चार सौ रुपए लीटर नकली घी (Four hundred rupees per liter fake ghee in the market) बेचा जा रहा था। जांच के दौरान घी का रंग और खुशबू अलग मिली। करीब 24 लाख रुपए का सामान जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। फैक्ट्री को 15 दिन के लिए सीज किया गया है।

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food Safety Department) के एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा को सूचना मिली थी कि रानपुर इलाके में नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा है। सूचना के बाद जयपुर से एक टीम कोटा पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि जयपुर और कोटा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर रानपुर इलाके में फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री को बाल गोपाल डेयरी प्रोडक्ट नाम से नयापुरा खंड गांवडी निवासी दिलीप सिंह चला रहा था। टीम मौके पर पहुंची तो बड़ी मात्रा में घी का स्टॉक था। शुरूआती जांच में ये घी नहीं लग रहा था। उसकी खुशबू भी घी जैसी नहीं है। ऐसे में गोदाम में रखे माल को सीज किया गया।

संदीप अग्रवाल ने बताया कि गोदाम में 6 से 7 हजार लीटर प्रोडक्ट (7 thousand liter product) है। आधा किलो, एक किलो की पैकिंग के डिब्बे, टिन और पीपों में मिलावटी घी भरा हुआ है, जिनकी कीमत करीब 24 लाख रुपए है। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी कि इसमें क्या मिलावट की गई और कितनी मिलावट की गई है।

फर्म की तरफ से बाजार में घी अलग-अलग पैकिंग में सप्लाई किया जाता था और चार सौ रुपए लीटर में बाजार में बेचा जा रहा था। आमतौर पर साधारण घी की कीमत भी सात सौ रुपए से कम नहीं है।

करीब एक साल से ज्यादा समय से यह माल सप्लाई हो रहा है। ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई होती थी। काउंटिंग के अनुसार करीब 24 लाख का माल सीज किया गया है। फिलहाल फर्म का लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है।

घी में क्या मिलावट रही है, किन चीजों से मिलाकर नकली घी बनाया गया है, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। आमतौर पर डालडा, तेल, एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता है। आजकल नया ट्रेंड चल रहा है, जिसमें गुजरात और हरियाणा से टैंकर भरकर तैयार मिलावटी घी मंगवाया जाता है।

इस फर्म में भी बाहर से ही माल मंगवाने की बात सामने आ रही है। आगे कार्रवाई में क्लियर होगा कि कहां से कितना माल मंगवाया जा रहा था। यहां बन रहा था तो किस चीज की मिलावट की जा रही थी।

यह भी पढ़ेजयपुर में युवक ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, एक की मौत, 5 घायल, गुस्साए लोगों ने किया स्टेट हाईवे जाम

बीकानेर में 1761 किलो घी सीज
वहीं बीकानेर में भी आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा फड़ बाजार की एक फर्म पर 1,761 किलो घी सीज (1761 kg ghee seized in Bikaner) करने की कार्रवाई की गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

31 couples tied the knot in the 21st mass marriage conference of Jat community.

जाट समाज के 21 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोडे बंधे परिणय सूत्र में

To get a government job after killing their father, son and daughter-in-law beat them with belts and rods, elder son saved them

पिता की हत्या कर सरकारी नौकरी पाने के लिए बेटे-बहू ने बेल्ट और सरिए से पीटा, बड़े बेटे ने बचाया