in ,

कोटा पुलिस ने स्पा सेंटर की आड में चल रहे देहव्यापार का किया भंडाफोड़, 7 युवतियों और 3 युवकों सहित 10 गिरफ्तार

Kota police busted prostitution running under the guise of spa center, arrested 10 including 7 girls and 3 youths.

कोटा। कोटा शहर के दादाबाड़ी इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर की आड में चल रहे देहव्यापार (Prostitution running under the cover of spa center) की सूचना पर गुरुवार शाम को पुलिस ने छापा मारकर 3 युवक और 7 युवतियों सहित 10 को पीटा एक्ट में पकड़ा है। 45 हजार रूपये नगद भी बरामद किए है। पुलिस की इस कार्रवाई से कोटा शहर में संचाालित अन्य स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार कोटा के दादाबाड़ी मेन रोड पर बृजवासी मिष्ठान भंडार के सामने की ओर एक बिल्डिंग में पिछले कुछ दिनों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गौरखधंधा संचालित किया जा रहा था। इस स्पा सेंटर पर आए दिन अवैध गतिविधियां संचालित होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी।

जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार शाम को एक बोगस ग्राहक बनाकर HK स्पा सेंटर पर भेजा (Made a bogus customer and sent him to HK spa center), जहां काउन्टर पर दो महिलाए दलाल का काम कर रही थी। बातचीत में सौदा तय होने के बाद पुलिस द्वारा भेजे गए बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस की टीम ने वहां छापा डाल दिया। मौके से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में 3 युवक और 7 युवतियों सहित 10 को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े: भैंस चोरी का आरोपी बनाने के नाम पर ASI ने ली 30 हजार की रिश्वत, दलाल सहित ACB टीम ने पकड़ा

पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर पर छापा मार कार्यवाही की गई है, मौके से कुल 10 युवक युवतियों को पकड़ा है, जिसमें 7 महिलाएं और 3 पुरूष शामिल है। 45 हजार रूपये नगद भी बरामद किए है। मामले में अनुसंधान जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jawa 350 और Royal Enfield Classic 350 में से ख़रीदे कौनसी बाइक

Jawa 350 और Royal Enfield Classic 350 में से ख़रीदे कौनसी बाइक

Education city Kota became witness to a unique marriage ceremony, marriage of three orphan, deaf and mute daughters.

अनूठे विवाह समारोह की गवाह बनी शिक्षा नगरी कोटा, तीन अनाथ, मूक बधिर बेटियों की शादी