in ,

कांग्रेस की न्याय यात्रा पर बोले हेमंत विस्वा, शहर से यात्रा नहीं गुजरेगी, केस दर्ज होगा, राहुल ने बताया सबसे भ्रष्ट सीएम

Hemant Vishwa said on Congress's Nyay Yatra, the yatra will not pass through the city, case will be registered, Rahul said he is the most corrupt CM.

नई दिल्ली। असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Add India Justice Yatra in Assam) के पहुंचते ही भाजपा और कांग्रेस में तनातनी शुरू (Tension begins in Congress) हो गई है। असम के सीएम हेमंत विस्वा (Assam CM Hemant Vishwa) ने कहा कि यात्रा शहर के अंदर से नहीं गुजरेगी, अगर ऐसा हुआ तो मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, भाजपा नेता के बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज पांचवां दिन है और यात्रा असम में प्रवेश कर चुकी है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा का बयान आया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा को गुवाहाटी के अंदर से निकालने की इजाजत नहीं दी (No permission was given to evacuate from inside Guwahati) जाएगी। अगर वो इस वो इस बात की जिद्द करेंगे और यात्रा निकली तो, मामला दर्ज किया जाएगा और चुनाव के बाद गिरफ्तारी भी होगी। वहीं राहुल गांधी ने भी इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने हेमंत विस्वा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है।

दरअसल, असम के सीएम हेमंत विस्वा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस मुसलमानों के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस बार मुस्लिम महिलाएं भी कांग्रेस की रैलियों में नहीं आईं। सबका साथ, सबका विकास की हमारी प्रगति – असम में इतनी प्रगति हुई है कि मुस्लिम पुरुष भी कांग्रेस की रैलियों में आना बंद कर देंगे।

मै केस दर्ज करूंगा
उन्होंने आगे कहा, “हमने कहा है कि शहरों के अंदर से नहीं जाना है… जो भी वैकल्पिक रास्ता मांगा जाएगा उसकी अनुमति दे दी जाएगी लेकिन अगर शहर के अंदर से जाने की जिद्द की जाएगी तो हम पुलिस की व्यवस्था नहीं करेंगे… मैं केस दर्ज कर लूंगा और चुनाव के बाद गिरफ्तार करूंगा, अभी कुछ नहीं करूंगा।

राहुल ने विस्वा को देश का सबसे भ्रष्ट सीएम बताया
वहीं, राहुल गांधी ने असम सीएम विस्वा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने यात्रा के दौरान अपने संबोधन में कहा, “हिंसा को असम से बेहतर कोई नहीं समझता है। एक समय हुआ करता था जब आप लोग बाहर नहीं निकल सकते थे। हिंसा थी, नफरत फैली हुई थी और लोगों की हत्या हो रही थी। याद रखिए कि उस समय कांग्रेस पार्टी खड़ी थी जिसने हिंसा को खत्म किया और असम के लोगों को जोड़ा। आज भाजपा और मुख्यमंत्री असम को बांटने का काम कर रहे हैं… आज देश में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री असम के मुख्यमंत्री हैं।

यह भी पढ़ेभजनलाल की सलाहकार टीम में तीसरी आंख बनेंगे BJP के ये 3 दिग्गज नेता, इसमें रहेंगे दो बड़े अफसर

जनता चाहती राहुल हमारे बीच आएं
इसके अलावा असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “हमने अनुमति मांगी थी… जनता चाहती है, जोरहाट के लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी हमारे बीच से जाएं… ये लोग(असम सरकार) हमें क्या सुरक्षा देंगे, खुद जनता हमें सुरक्षा देगी…

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Education city Kota became witness to a unique marriage ceremony, marriage of three orphan, deaf and mute daughters.

अनूठे विवाह समारोह की गवाह बनी शिक्षा नगरी कोटा, तीन अनाथ, मूक बधिर बेटियों की शादी

A massive fire broke out in a 4-storey building in Pitampura, Delhi, 5 people burnt alive, 2 seriously.

Delhi के पीतमपुरा में 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले, 2 गंभीर