नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा (Vadodara, Gujarat) से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां की हरणी झील में नाव पलट गई (Boat overturned in Harni Lake) । नाव पलटने से 14 लोगों की मौत (14 people died after boat capsized) की सूचना है। नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे। लापरवाही इतनी कि उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था। फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश कर रही है। इस मामले में एक्शन भी लिया गया और हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत केस दर्ज किया गया है। केंद्र व राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा भी की है ।
मृतकों में 12 छात्र और 2 टीचर शामिल
गुजरात के गृहमंत्री व वडोदरा के प्रभारी मंत्री हर्ष संघवी ने 14 लोगों की मौत की पुष्टी की है। हरणी झील में डूबने से 12 बच्चे और 2 टीचर की मौत हुई है। सूचना पर हर्ष संघवी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
बोट में थे क्षमता से अधिक छात्र
वहीं, इस मामले में विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट हादसा ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे, साथ में शिक्षक भी थे। सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी।
पहले आई थी 6 लोगों की मौत की खबर
बता दें कि गुरुवार शाम को हुए दुखद घटनाक्रम में पहले सिर्फ 6 लोगों की मौत की खबर आई थी। नाव डूबने के बाद से मौके पर बचाव अभियान जारी है। देर शाम इस मामले में मृतकों की संख्या बढ़ गई, अभी भी झील में डूबे लोगों की तलाश हो रही है।
सीएम ने जताया दुख, बचाव अभियान जारी
नाव पलटने की घटना को लेकर गुजरात के सीएम ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ, दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है। अधिकारियों को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
PMO ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख दिए जाएंगे
वडोदरा नाव हादसे को लेकर PMO ने भी शोक जताया है। PMO ने एक्स पर लिखा कि, वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों, स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही PMO ने ऐलान किया कि, प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Delhi के पीतमपुरा में 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले, 2 गंभीर
गुजरात सरकार ने भी देगी सहायता राशि
बोट हादसा मामले में गुजरात सरकार ने भी सहायता राशि का ऐलान किया है। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।