in

White Hair Remedies: सफेद बालों को ऐसे बनाएं नेचुरली ब्लैक, इसके इस्तेमाल से उम्रभर काले रहेंगे बाल

Make white hair black naturally, by using this the hair will remain black for life.

White Hair Remedies: एक समय के बाद बाल सफेद होने लगते हैं। हालांकि आजकल लोगों को उम्र से पहले ही सफेद बालों की समस्या (White Hair Problem) का सामना करना आम बात हो गई है। ऐसे में लोग बालों को काला करने (Balo ko kala kaise kare) के लिए कलर और डाई का इस्तेमाल करते हैं। इनसे बालों को काला कलर (Black Hair Color) कर सकते हैं। हालांकि आप बालों को नेचुरली काला (Naturally Black Hair) करना चाहते हैं तो आंवला का इस्तेमाल (Use of Amla) कर सकते हैं। यह बालों को काला करने के साथ ही मजबूती भी देता है। तो चलिए बालों को काला करने के लिए आंवला के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं।

बालों को काला करने के लिए आंवला का इस्तेमाल (Use of Amla for Blackening Hair)

  • आंवला का इस्तेमाल बालों में नेचुरल डाई के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए 100 ग्राम तक आंवला लें और इसके बीजों को निकाल लें।
  • आंवला को बीज निकालने के बाद लोहे की कड़ाही में एक कप पानी के साथ गर्म कर लें। पानी के उबल जाने के बाद आंच धीमी करें।
  • आंवला के पानी को तब तक उबाले जब तक आंवला काला नहीं हो जाता है। इस आंवला को काला होने में आधे घंटे तक का समय लगेगा। इसके बाद इसे रातभर कड़ाही में ही रखा छोड़ दें।
  • रात के बाद इस आंवला को मिक्सी में पीस लें, मिक्सी में अच्छे से पीसने के बाद इसका पेस्ट बना लें और बालों पर लगा लें। करीब दो घंटे बाद बालों को सादा पानी से धो लें, इससे बाल काले होंगे और बालों को मजबूती भी मिलेगी।

इन बातों को रखें ध्यान

  • बालों पर आंवला लगाने का पूरा फायदा उठाने के लिए कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए बालों को अच्छे से धो लें।
  • आंवला लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि बालों पर तेल न लगा हो। बालों पर आंवला लगाने के बाद बालों को शैंपू से न धोएं।

यह भी पढ़ेWhite Hair Problem- सफेद बालों को जड़ से काला करने के लिए इन 3 तरीकों से करें चायपत्ती का इस्तेमाल

यह भी पढ़े:  जवानी में ही दिखने लगे हैं आप बूढ़े, सफेद बाल और चेहरे की झुर्रियों से पाएं ऐसे छूटकारा

(Disclaimer : हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें।)

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

14 bodies recovered in Vadodara boat accident, 12 students and 2 teachers died, rescue work continues at night

वडोदरा नाव हादसे में 14 शव बरामद, 12 छात्रों और 2 टीचरों की मौत, बचाव रात कार्य जारी

Masked miscreants stopped the woman and poured acid on her, the attackers ran away as she screamed

नकाबपोश बदमाशों ने महिला को रोक उड़ेल दिया तेजाब, चीखते ही भाग गए हमलावर