अलवर। स्कूल लेक्चरर पिता को प्रॉपर्टी के लिए बेटे-बहू ने सरिए और बेल्ट से पीटा (School lecturer father beaten with rods and belts by son and daughter-in-law for property)। फिर किडनैप कर ले गए। जब वे देर तक नहीं लौटे तो बड़े बेटे ने पीछा कर पकड़ा और बेटे-बहू के चंगुल से उन्हें छुड़वाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पोते की बीमारी के बहाने बेटे ने उसे घर बुलाकर बंधक बना लिया और 4 घंटे तक पीटते रहे।
आरोप है कि बेटा पिता को मारना चाहता था ताकि उनकी जगह सरकारी नौकरी पर लग सके। मामला अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के मालवीय नगर 9 मई का है। पिता ने 11 मई दोपहर 2 बजे थाने में रिपोर्ट दी।
एसएचओ गुरुदत्त सैनी बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भंडोडी, मालाखेड़ा के लेक्चरर निरंजन लाल शर्मा (55) ने अपने छोटे बेटे अंकित शर्मा (30) और बहू पूजा शर्मा (28) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पिता को मारकर बेटा सरकारी नौकरी की चाह रखता था। बेटे ने पीटते समय भी पिता को यह धमकी दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में निरंजन लाल शर्मा ने बताया कि 9 मई को वह बड़े बेटे विपिन के पास आया हुआ था। इस दौरान छोटे बेटे अंकित ने उन्हें कॉल कर अपने घर बुलाया। कहा कि आपके पोते की तबीयत खराब है। कुछ रुपए भिजवा दो। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पिता बेटे अंकित के घर गया। तब बेटे-बहू ने प्रॉपर्टी के बंटवारे के बहाने झगड़ा किया। बेटे ने मालवीय नगर के मकान में पिता को पीटना शुरू किया। बहू ने बेलन से वार किए। बेटे ने लोहे के सरिए से पीटा। एक बार तार को गले में बांध दिया था। उसके बाद करीब 4 घंटे तक पीटता रहा। शाम 6 बजे के बाद रस्सी से बांधकर कार में पटक कर ले गया। पहले अंबेडकर नगर, जयंती फार्म, उमरैण, काला कुआं, विवेकानंद नगर सहित कई जगहों पर ले गया।
निरंजन लाल शर्मा ने बताया कि बड़ा बेटा विपिन शर्मा (32) भी अंबेडकर नगर में रहता है। काफी देर तक नहीं लौटा तो विपिन ढूंढने निकला। देर शाम रूपबास पुलिया के पास अंकित की कार देख विपिन और अन्य परिजनों ने उसके चंगुल छुड़वाया। निरंजन ने बताया कि बेटा अंकित और बहू पूजा आए दिन झगड़ते हैं। पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके हैं। थाने में निरंजन ने खुद के शरीर पर निशान दिखाए। पैरों से सिर तक करीब सौ से अधिक निशान पड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े: कोटा में 24 लाख का 7 हजार लीटर, बीकानेर में 1761 kg. नकली घी जब्त, फैक्ट्री 15 दिन के लिए सीज
निरंजन ने बताया कि बड़ा बेटा विपिन अलवर में ही ई-मित्र चलाता है। छोटे बेटे को मेडिकल की शॉप खुलवा दी थी, लेकिन अंकित ने बैठना बंद कर दिया था। वह फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों बेटों को अलवर में मकान बना कर भी दिए हैं। वह अलवर से 25 किमी दूर स्कूल के पास ही मालाखेड़ा में ही रहता है। दोनों बेटों के पास आता रहता था। पत्नी की मौत हो चुकी है।