राजस्थान के राजसमंद शहर के निजी चाइल्ड हॉस्पीटल (private child hospital) में एक युवक ने डॉक्टर पर लाठी से हमला कर दिया (The young man attacked the doctor with a stick)। युवक के बेटे की तबीयत खराब थी और वह उसे हॉस्पीटल में दिखाना आया था। आरोपी युवक की डॉक्टर से मामूली बहस हो गई। इसी बात से वह इतना नाराज हुआ कि घर से लाठी लाकर डॉक्टर पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि डॉक्टर ने आरोपी युवक के लाठी के वार को रोक लिया।
घटना से हॉस्पीटल में हंगामा मच गया, वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों के साथ आए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। जिस वक्त हमला हुआ पास में डॉक्टर की 7 वर्षीय बेटी भी चेंबर में मौजूद थी। जब उसने पिता पर हमला होते हुए देखा तो वह दशहत में आ गई। पूरी घटना डॉक्टर के चैंबर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
बेटे को दिखाने आया था आरोपी
राजसमंद शहर में हैप्पी चाईल्ड केयर हॉस्पीटल में डॉ. अशोक कुमावत बीमार बच्चों का इलाज करते हैं। कांकरोली निवासी भेरू उर्फ और रवि वैष्णव अपने बेटे को दिखाने के लिए हॉस्पीटल लेकर आया था। बच्चे को दिखाते समय उसकी डॉक्टर से बहस हो गई, इसके बाद रवि अपने बेटे को लेकर चला गया। वह घर पहुंचा और करीब दो घंटे बाद वहां से लाठी उठाकर वापस हॉस्पीटल पहुंच गया।
लाठी से किया डॉक्टर पर हमला
रवि हाथ में लाठी लेकर डॉक्टर के चैंबर में घुस गया। उसने अचानक लाठी से डॉक्टर पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से डॉक्टर घबरा गए उन्होंने फुर्ती से लाठी के वार को रोक कर उसे पकड़ लिया। अंदर चैंबर में हंगामे का शोर बाहर पहुंचा तो हॉस्पीटल स्टाफ और वहां मौजूद अन्य लोग अंदर आ गए। उन्होंने रवि को दबोच लिया, वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े: जयपुर में ई-मित्र संचालक 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार
इस बार पर हुई थी बहस
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह अपने बेटे को दिखाने आया था। उस समय उसने कहा था कि उसके घर में भी डॉक्टर है तो वहां मौजूद डॉक्टर अशोक कुमावत ने उन्हें कहा कि उनको दिखा देते। बस यही बात उसको बुरी लग गई और उसने डॉक्टर को मारने की ठान ली।