in

बड़ी कार्रवाई – महिला थानाध्यक्ष 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बड़ी कार्रवाई - महिला थानाध्यक्ष 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Patna – भ्रष्टाचार के खिलाफ (against corruption) एक बड़ी कार्रवाई में निगरानी विभाग (monitoring department) की टीम ने पटना में महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राजीव रंजन सिंह, निवासी छतौना गांव, की शिकायत पर की गई।

पीड़ित से रिश्वत की मांग

राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) के अनुसार, गांव की एक महिला द्वारा उन पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया गया था। थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने Case दर्ज किए बिना ही राजीव को नोटिस भेजकर Police Station बुलाया। पूछताछ के दौरान चालक के माध्यम से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेकर मामला “सेट” करने की बात कही गई।

निगरानी टीम का जाल, रंगेहाथ गिरफ्तारी

जैसे ही राजीव रंजन रिश्वत की तय राशि लेकर शनिवार को थाने पहुंचे, पहले से तैयार निगरानी टीम (monitoring department) ने तुरंत छापा मारकर थानाध्यक्ष और चालक को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व निगरानी DSP राजेश कुमार कर रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पत्नी, साली, बेटी को लेकर मौलाना फरार, पति की आपबीती सुन कांप उठे आप!

पत्नी, साली, बेटी को लेकर मौलाना फरार, पति की आपबीती सुन कांप उठे आप!

A woman living in a live-in partnership committed suicide by consuming poison, her first husband was harassing her

बूंदी: लिव-इन पार्टनरशिप में रह रही युवती ने जहर खाकर दी जान, पहला पति कर रहा था परेशान