in

Rajasthan के बाद MP में गिरी स्कूल की छत

Rajasthan के बाद MP में गिरी स्कूल की छत

Madhya Pradesh – राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बोडरी ग्राम पंचायत स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में छत गिरने की घटना से हड़कंप मच गया। राहत की बात रही कि हादसे के दौरान सभी 33 बच्चे समय रहते भाग निकले और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। फिर भी, इस हादसे ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही के सवाल खड़े कर दिए हैं।

हादसा कैसे हुआ?

यह स्कूल 1999-2000 में बना था, यानी इमारत करीब 25 साल पुरानी हो चुकी है। गुरुवार को जब एक से पांचवीं कक्षा के बच्चे अपनी क्लास में थे, तभी छत में ज़ोर की दरारों और आवाज़ों से बच्चे सतर्क हो गए। बच्चों ने फौरन बाहर की ओर दौड़ लगा दी और इसी दौरान छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। गनीमत रही कि कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ।

प्रशासन को थी जानकारी, फिर भी कार्रवाई नहीं

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि इमारत की जर्जर हालत को लेकर उन्होंने एक साल पहले ही विभागीय अधिकारियों और प्रशासन को लिखित में सूचना दी थी। छत में दरारें पड़ गई थीं और मरम्मत की सख्त ज़रूरत थी। शिक्षकों ने चेतावनी भी दी थी कि समय रहते मरम्मत न कराई गई तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके, प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और आखिरकार यह अनहोनी हो गई।

बच्चों और अभिभावकों में डर

घटना के बाद बच्चों में दहशत का माहौल है। कई माता-पिता अब बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं और स्कूल की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी करना, बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ है।

आगे क्या होगा?

शहडोल प्रशासन का कहना है कि अब मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही सुर​क्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। स्कूल की मरम्मत पूरी होने तक कक्षाएं अस्थायी रूप से एक निजी इमारत में संचालित होंगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो सके।

One Comment

Leave a Reply
  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

प्रेम कहानी का अंत - प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान तो ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी

प्रेम कहानी का अंत – प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान तो ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी

'सैयारा' मूवी का क्रेज जारी, 9 दिनों में कलेक्शन 200 करोड़ पार

‘सैयारा’ मूवी का क्रेज जारी, 9 दिनों में कलेक्शन 200 करोड़ पार