जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई ने सोमवार को जनशिक्षण संस्थान की निदेशक श्रीमती श्वेता आनंद को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Arrested while taking bribe of Rs 20 thousand) किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि उसके बढ़े हुये वेतन में कमीशन के रूप में आरोपी निदेशक श्रीमती श्वेता आनंद निदेशक द्वारा 40 हजार रुपए रिश्वत मांग (40 thousand rupees bribe demand) कर परेशान कर रही हैं।
इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। पुलिस निरीक्षक श्रीमती मीरा बेनीवाल द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीमती श्वेता आनंद निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, अजमेर को परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 20 thousand from complainant) किया गया है।
यह भी पढ़े : महिला ने पति के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, फिर उसे काटने की कोशिश की, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
आरोपी निदेशक ने कार्रवाई के दौरान रिश्वत राशि प्राप्त कर संस्थान के अकाउण्टेंट (संविदाकर्मी) रजत कन्नौजिया को दी। रिश्वत राशि निदेशक के कक्ष में उसकी टेबल पर रखी, जहाँ से रिश्वत राशि बरामद की जा चुकी है।