जयपुर। दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल (Blackmail by alleging rape) करने के मामले आए दिन सामने आते हैं। दो दिन पहले द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर एक महिला के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। वकीलों ने जिस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उसने पिछले 8 साल में अलग अलग थानों में 20 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के 14 मुकदमे दर्ज (14 cases of rape and molestation registered against 20 people) कराए थे। अब एक सेवानिवृत्त अफसर भी महिला के झांसे में फंसता जा रहा है। महिला की ओर से धमकियां दिए जाने पर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। सब इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
बिजली विभाग के रिटायर्ड अफसर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने एक महिला पर आरोप लगाए कि वह महिला उसे पिछले कुछ महीनों से लगातार टॉर्चर कर रही है। बुजुर्ग ने महिला पर 10 लाख रुपए मांगे जाने का आरोप लगाया है। महिला बुजुर्ग को धमकी दे रही है कि अगर उसे 10 लाख रुपए नहीं दिए गए तो वह झूठे मामले में फंसा देगी। ब्लैकमेल करने वाली महिला पिछले कई सालों से रिटायर्ड अफसर के संपर्क में है। दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी। महिला के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर वह देह शोषण के मामले में फंसाने की धमकी दे रही है।
मुकदमा दर्ज कराने वाले सेवानिवृत अफसर का कहना है कि करीब 18 साल पहले जब वह जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में पदस्थापित था। तब वह महिला किसी कंपनी में काम करती थी और टेंडर के सिलसिले में मिलने आई थी। बाद में वह महिला लगातार ऑफिस में आकर मिलने लगी। जब जयपुर तबादला हुआ तो वह जयपुर मिलने आने लगी। वापस जोधपुर तबादला हुआ तो जोधपुर मिलने आने लगी। पीड़ित बुजुर्ग का यह भी कहना है कि कभी बीमार होने के बहाने और कभी अन्य जरूरतें बताकर हजारों रुपए लेती रही। अब धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने लगी तो पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि जो महिला उन्हें धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। वह कई प्रेमी और पति बदल चुकी है। वर्ष 2008 में उसने जयपुर के एक युवक से आर्य समाज के मंदिर में जाकर शादी रचा ली। कुछ समय उसके साथ जयपुर में रही और फिर उसे छोड़ दिया। बाद में जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन के एक एयरमैन से शादी रचा ली। एयरमैन का ट्रांसफर गुजरात हुआ तो वह उसके साथ वहां शिफ्ट हो गई। कुछ वर्षों बाद एयरमैन को छोड़कर जयपुर के एक फोटोशूटर और फिल्म बनाने वाले के साथ पहले लीव इन में रही और फिर शादी कर ली। थोड़े समय बाद उसे भी छोड़ दिया और मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर एक लड़के के संपर्क में आई। वह लड़का गुड़गांव में एक बैंक में जॉब करता था। महिला ने उससे शादी कर ली और गुजरात शिफ्ट हो गई। अब उसे भी छोड़ दिया।
यह भी पढ़े : अजमेर जनशिक्षण संस्थान की निदेशक 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार
पीड़ित का कहना है कि पिछले 18 सालों में वह महिला उससे लाखों रुपए अलग अलग बहानों से ले चुकी है। कभी मदद के बहाने तो कभी उधार के रूप में रुपए लेती रही। वर्ष 2015 में उसने एक साथ ढाई लाख रुपए लिए थे। अक्टूबर 2023 में पेट का ऑपरेशन होना बताकर 60 हजार रुपए ले लिए। पिछले महीने वह महिला जयपुर आई और अब 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।