जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जयपुर नगर तृतीय एवं विभिन्न टीमों द्वारा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया (Suvalal Pahadia, Joint Director of Social Welfare Department) एवं उसके परिजनों के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जयपुर स्थित 6 ठिकानों पर छापे (Raids on 6 locations in Jaipur in case of disproportionate assets) मारे गए।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय द्वारा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के विरुद्ध शिकायत का सत्यापन किया जाकर आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। जयपुर नगर तृतीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी उपअधीक्षक सुरेश स्वामी, एसीबी के उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी, उप अधीक्षक पुलिस अनिषेक पारीक, पुलिस निरीक्षक मूलचंद्र, पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण की विभिन्न टीमों द्वारा जयपुर शहर एवं आसपास स्थित विभिन्न 6 ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की है।
ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी अधिकारी द्वारा अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों के नाम से अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने की सूचना है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है।
आरोपी संयुक्त निदेशक द्वारा अपनी अवैध आय को जयपुर शहर एवं आसपास आवासीय/व्यावसायिक/भूखण्डों, फ्लैटों एवं म्यूचयल फण्ड, इन्श्योरेन्स आदि में निवेश करना ज्ञात हुआ (Illegal income was found to be invested in residential/commercial/plots, flats and mutual funds, insurance etc. in and around Jaipur city) है। आरोपी एवं उसके परिजनों के नाम से विभिन्न स्थानों पर स्थित करीब 36 आवासीय एवं कृषि भूखण्डों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों की मानी जा रही है। आरोपी की पत्नी के नाम से एक बैंक लॉकर मिला है, जिसकी तलाशी ली जानी शेष है।
यह भी पढ़े: IPS वंदिता राणा दौसा SP को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, 4Km. तक गाजे-बाजे से निकाला जुलूस
एसीबी उप महानिरीक्षक डॉ. रवि के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमो द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें और अधिक परिसम्पत्तियों का पत्ता चलने की संभावाना है। आरोपी के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।