in ,

मेवाड़ में शाह ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीताने का किया आह्वान

In Mewar, Shah fiercely targeted Congress, called for winning all 25 seats in the state.

उदयपुर। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) मंगलवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे। यहां बलीचा स्थित कृषि मंडी में शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद (Sound of upcoming Lok Sabha elections) किया और राजस्थान की जनता से भाजपा को प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीताने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कश्मीर के साथ ही कांग्रेस लगातार राम मंदिर को लेकर हमलावर रही, क्योंकि कांग्रेस केवल व केवल वोट बैंक की सियासत में विश्वास करती है।

शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब पाकिस्तान से आए दिन आलिया, मालिया और जमालिया घुस जाते थे और यहां बम धमाके करते थे, लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया। पाकिस्तान ने पुलवामा और उरी में हमारे जवानों पर गोली चलाई, लेकिन हमारी सरकार ने बिना समय गंवाए 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की। पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा और उरी-पुलवामा का बदला लिया।

शाह ने कहा कि जिस कश्मीर को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्रणों की आहुति दी, हम कहते थे, जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है। हम कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर जब बोलते तब ये लोग हंसते थे। हालांकि, हम 1950 से कहते आ रहे थे कि हम धारा 370 हटाएंगे, क्योंकि हमने हर मंच से इसका विरोध किया था। अटल जी की सरकार बनी तो पूर्ण बहुमत के अभाव में हम इसे नहीं हटा सके, लेकिन 5 अगस्त, 2019 को मोदी जी ने धारा 370 को हमेशा के लिए हटा दिया। आज कश्मीर में बम धमाके नहीं होते हैं। दुनिया की कोई ताकत कश्मीर की तरफ आंख उठा कर नहीं देख सकती है।

राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला। शाह ने कहा कि भगवान राम जो करोड़ों लोगों के आराध्य हैं, वो टेंट में अपमानित होकर अपना स्थान गंवाकर बैठे थे, कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के मंदिर को अटकाकर कर रखा। उनकी मंशा ही नहीं थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने, कांग्रेस के लोग हम पर राम मंदिर को लेकर ताना कसते थे, लेकिन आखिरकार हमने राम मंदिर को बनवाया। वहीं, 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई, कांग्रेस ने इस धार्मिक आयोजन को लेकर भी सियासत की और कार्यक्रम का बहिष्कार किया।

शाह ने लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए जनता से 400 पार का आह्वान किया। साथ ही कहा कि राजस्थान से उन्हें सभी 25 सीटो पर जीत चाहिए, ताकि केंद्र में पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बन सके। आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा के आप ही अर्जुन और कृष्ण हो। आपको ही इस यात्रा को आगे बढ़ाना है। वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी परिवारवादी पार्टी है, जो पूरी तरह से दिशा विहिन हो चुकी है।

यह भी पढ़ेIPS वंदिता राणा दौसा SP को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, 4Km. तक गाजे-बाजे से निकाला जुलूस

शाह ने कहा कि एक वक्त ऐसा था, जब राजस्थान में दलितों का अपमान हुआ करता था। आदिवासी अपमानित होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रौपदी मुर्मू, जो एक गरीब आदिवासी परिवार की बेटी थी उन्हें राष्ट्रपति बना कर सम्मान दिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Raids at 6 locations in Jaipur in disproportionate assets case against Joint Director of Social Welfare Department

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति मामले में जयपुर स्थित 6 ठिकानों पर छापे

Kota city SP changed 21 police station officers, given responsibility of big police stations on the basis of performance

कोटा शहर SP ने 21 थानाधिकारी बदले, परफॉर्मेंस के आधार पर दी बड़े थानों की जिम्मेदारी