कोटा। कोटा शहर के सभी थानाधिकारियों के तबादले किए गए है। मंगलवार देर रात 12 बजे लिस्ट जारी कर एसपी ने बड़ा फेरबदल किया है। Kota शहर के 21 थानाधिकारियों को बदला (21 police officers of the city replaced) गया है।
शहर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन (City District Superintendent of Police Dr. Amrita Duhan) ने फीडबैक, परफॉर्मेंस और प्रशासकीय आधार पर यह बदलाव किया है। कई थानाधिकारियों को परफॉर्मेंस के आधार पर बड़े थानों की जिम्मेदारी दी गई है।
सूची के अनुसार नरेश मीणा पुलिस निरीक्षक जोधपुर आयुक्तालय से थाना अधिकारी दादाबाड़ी, राधारमन गुप्ता को कोतवाली से थाना अधिकारी गुमानपुरा, रामस्वरूप मीणा उपनिरीक्षक रानपुर से थाना अधिकारी किशोरपुरा, सुशीला बिश्नोई को एसीबी से थाना अधिकारी जवाहर नगर, भूपेंद्र सिंह को थाना अधिकारी गुमानपुरा से भीमगंजमंडी लगाया गया है। पुलिस उप निरीक्षक नवल किशोर शर्मा को कुन्हाड़ी से थाना अधिकारी नांता, पुलिस निरीक्षक राम लक्ष्मण को थाना अधिकारी महावीर नगर से थाना अधिकारी बोरखेड़ा, रामकिशन गोदारा को जिला झालावाड़ से थानाधिकारी नयापुरा, कमलेश कुमार पुलिस निरीक्षक आयुक्तालय जयपुर से थाना अधिकारी रेलवे कॉलोनी, अनिल कुमार पुलिस निरीक्षक आयुक्तालय जयपुर से थाना अधिकारी कैथूनीपोल, वासुदेव पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी जवाहर नगर से थाना अधिकारी मकबरा लगाया गया है।
यह भी पढ़े: IPS वंदिता राणा दौसा SP को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, 4Km. तक गाजे-बाजे से निकाला जुलूस
इसी प्रकार बृजबाला पुलिस निरीक्षक को अनंतपुरा से थाना अधिकारी कोतवाली, रविंद्र सिंह उप निरीक्षक बारां को महिला थाना अधिकारी, अजीत बागडोलिया पुलिस निरीक्षक थाना रेलवे कॉलोनी से थाना अधिकारी महावीर नगर, हरीश चौधरी पुलिस निरीक्षक नयापुरा से थाना अधिकारी अनंतपुरा, कोमल प्रसाद उप निरीक्षक झालावाड़ से थाना अधिकारी आरके पुरम, हीरालाल पुलिस निरीक्षक आयुक्तालय जयपुर से थाना अधिकारी रानपुर, जितेंद्र सिंह शेखावत पुलिस निरीक्षक बोरखेड़ा से थाना अधिकारी उद्योग नगर, सतीश चंद्र पुलिस निरीक्षक थाना केथूनीपोल से थाना अधिकारी विज्ञान नगर, अरविंद कुमार पुलिस निरीक्षक बूंदी से थाना अधिकारी कुन्हाड़ी, हरि नारायण शर्मा पुलिस निरीक्षक पुलिस लाइन से संचित निरीक्षक पुलिस लाइन लगाया गया है।