-मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बिरला के समर्थन में किया रोड शो
बूंदी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि कांग्रेस झूठ और लूट तक सीमित (Congress limited to lies and loot) है। उन्होंने प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण ERCP और कोटा एयरपोर्ट (Kota Airport) जैसी कई परियोजनाओं को अटकाने और लटकाने का काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं थी, वे विधानसभा चुनाव के तीन माह पहले गारंटी बांटते फिर रहे थे। वे बूंदी में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला (BJP candidate Om Birla) के प्रचार के दौरान आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) के साथ बूंदी में रोड शो करने के बाद आजाद पार्क में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भजन लाल शर्मा ने कहा कि कोरोना के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित भाजपा के सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि जनता की सेवा कर रहे थे, उस समय कांग्रेस मिड डे मील घोटाला कर रही थी। पेपर लीक कर युवाओं के सपने उजाड़ने का काम भी कांग्रेस ने किया। हम पेपर लीक में चीटिंग करने वालों की सेंचुरी लगाने वाले हैं, जल्द ही पेपर लीक करने वालों की गिरफ्तारियां भी शुरू होंगी। मुख्यमंत्री ने घोटालेबाजों को चुनौती देते हुए कहा कि तैयार हो जाइए, जल्द पता चल जाएगा कि घोटाले करने का अंजाम क्या होता है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है। धारा 370 हटी, राम मंदिर का निर्माण हुए, ऐतिहासिक कानून बने, दुनिया में भारत की ताकत बढ़ी। राजस्थान की सरकार भी अपने घोषणा पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे कर चुकी है। ईआरसीपी में राजस्थान और मध्यप्रदेश के विवाद को समाप्त कर समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। कोटा एयरपोर्ट की जमीन उपलब्ध करवाने के लिए राशि जमा करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाओं का जिक्र करती है, उन्हें पूरा करने की फिक्र नहीं करती। भाजपा चिंता करती है क्यों कि हमें उन घोषणाओं को पूरा करना होता है।
बूंदी में ऐतिहासिक रोड शो, आशीर्वाद देने उमड़ा जनसैलाब
भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में सोमवार को बूंदी में आयोजित रोड शो ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की उपस्थिति में आयोजित रोड शो में बिरला को आशीर्वाद देने के लिए बूंदी का जनसमुदाय उमड़ पड़ा। बिरला, शर्मा और दीयाकुमार ने भूरा गणेश जी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद रोड शो की शुरूआत की। उनके स्वागत के लिए बूंदी की सड़कें खचाखच भरी हुई थीं। मोदी-मोदी के नारों की गूंज के बीच चहुंओर से पुष्पवर्षा हो रही थी।
यह भी पढ़े : दस साल मीठी गोलिया बांटने के सिवाय कुछ नही किया – गुंजल
युवाओं में तो उत्साह था ही, महिलाएं और वरिष्ठजन भी बिरला को आशीष देने स्वतः ही घरो से बाहर निकले। रोड शो जहां भी गया, उसकी भव्यता को देख लोग वहीं रूक गए। जीप में सवार बिरला, शर्मा और दीया कुमारी भी सबका अभिनंदन स्वीकार करते हुए चल रहे थे। अहिंसा सर्किल, इंद्रा मार्केट, कोटा रोड, हंसा देवी मंदिर होते हुए रोड शो आजाद पार्क पहुंच कर समाप्त हुआ। भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक किमी लम्बे रोड शो को पूरा होने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया।