सीकर। सीकर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं। नतीजे 4 जून को आएंगे। प्रत्याशियों का भाग्य EVM मशीनों में बंद हो चुका है। सीकर लोकसभा क्षेत्र की सभी ईवीएम मशीन (Evm machine) एसके कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी (CCTV surveillance in strong room) सहित थ्री लेयर सुरक्षा के बीच रखवाई गई है।
ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीआरपीएफ के जवान 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा में लगे हुए हैं। कॉलेज के प्रवेश द्वार से लेकर एग्जिट गेट तक पुलिस का कड़ा पहरा है। जवान कॉलेज के अंदर आने-जाने वाले लोगों से गहनता से पूछताछ कर आईडी कार्ड देखकर ही कॉलेज में एंट्री दे रहे हैं।
चुनाव प्रत्याशियों की ओर से भी ईवीएम से छेड़छाड़ होने की आशंका के चलते अपने प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम में लगवाए गए हैं। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कॉमरेड अमराराम, निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश व महेश कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी से ईवीएम मशीन की निगरानी करने की इच्छा जताई और आवेदन किया था। हालांकि, भाजपा प्रत्याशी सुमेंधानंद सरस्वती की ओर से निगरानी के लिए आवेदन नहीं किया गया।
ईवीएम मशीन की निगरानी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद तीनों प्रत्याशियों के एक-एक अधिकृत व्यक्ति 24 घंटे लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर बनाए गए कंट्रोल रूम में मशीनों की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : दस साल मीठी गोलिया बांटने के सिवाय कुछ नही किया – गुंजल
इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार अमराराम की ओर से माकपा के जिला सचिव किशन पारीक, सागर खाचरिया व अन्य प्रत्याशियों की ओर से संदीप नेहरा, ओम प्रकाश कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी फुटेज पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।