सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के लोसल इलाके में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई (In a horrific road accident, a Swift car collided with a roadside pole)। एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत (Three youth died in accident) हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हुआ है।
लोसल थाना एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 2.30 बजे डीडवाना रोड पर हुआ। गणगौर होटल से पहले स्विफ्ट कार नगर पालिका के बड़े पोल से टकरा गई। कार में चार लोग सवार थे।
इलाज के दौरान शीशराम ओला पुत्र जयराम (20) निवासी परसरामपुरा, धर्मेंद्र जाट पुत्र भंवरलाल (19) निवासी मौलासर और लोकेश जाट (20) पुत्र ईश्वरराम की मौत हो गई। वहीं घटना में गंभीर घायल सुनील जाट (15) को इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है। जिनके शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
यह भी पढ़े: टोंक: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग छात्रा की ईलाज के दौरान मौत, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
शीशराम की दो बहनों की आज शादी
घटना में मृतक शीशराम की दो चचेरी बहनों की रविवार को शादी होनी है। लोकेश और धर्मेंद्र दोनों दुल्हन के मौसेरे भाई थे। घायल सुनील भी उनके परिवार का मेंबर है। रात करीब 1ः30 बजे सभी धर्मेंद्र को मौलासर छोड़ने के लिए कार लेकर सांगलिया से रवाना हुए थे। इसके बाद रात 2ः30 बजे हादसा हुआ। शीशराम, लोकेश और धर्मेंद्र तीनों पढ़ाई कर रहे थे।