in ,

ग्राम सेवक से मुहाना में 71 लाख की लूट, जयपुर शहर में कराई A श्रेणी की नाकाबंदी

Loot of Rs 71 lakh from Gram Sevak in Muhanna, A category blockade imposed in Jaipur city

जयपुर। राजधानी में बदमाशो ने दिन दहाड़े एक ग्राम सेवक के साथ लूट की वारदात (Robbery with a village servant in broad daylight) को अंजाम दिया। बदमाश जमीन खरीदने आए ग्राम सेवक के साथ मारपीट कर और बेसबॉल से हमला कर 71 लाख रुपए की नगदी से भरा हुआ बैग लूट कर फरार (Escaped after beating and attacking with baseball and looting a bag full of cash worth Rs 71 lakh) हो गए। घटना मुहाना थाना इलाके के बीटी रोड स्थित अरिहंत रेजिडेंसी के बाहर हुई।

स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तीन बदमाश आए थे। इस दौरान देवेंद्र जागीर रूपयों से भरा हुआ बैग बिल्डिंग के नीचे लेकर आया तो बदमाश बेसबॉल से देवेंद्र जांगिड़ के पैर और सर पर हमला बोल दिया, जिससे देवेंद्र घायल हो गया। इस दौरान बदमाश 71 लख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। जाते हुए बदमाश देवेंद्र जांगिड़ की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजधानी जयपुर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में एक स्कॉर्पियो गाड़ी रेकी करते हुए नजर आई। बताया जा रहा है कि देवेंद्र जांगिड़ सीकर में ग्राम सेवक है और एक जमीन का सौदा करने के लिए जयपुर 71 लाख रुपए की रकम लेकर आया था।

यह भी पढ़े : सीकर में EVM मशीनों की निगरानी करवा रहे प्रत्याशी, कंट्रोल रूम में बैठकर हर गतिविधि पर रख रहे नजर

लेकिन यह सौदा नहीं बैठ पाया। उसके बाद 71 लाख रुपए लेकर देवेंद्र जागीर वापस जा रहा था। अचानक से स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाशों ने देवेंद्र जांगिड़ पर हमला कर दिया और पैसे लूट कर फरार हो गए। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Candidates are monitoring EVM machines in Sikar, sitting in the control room and keeping an eye on every activity.

सीकर में EVM मशीनों की निगरानी करवा रहे प्रत्याशी, कंट्रोल रूम में बैठकर हर गतिविधि पर रख रहे नजर

Due to old rivalry, a young man was attacked with an ax on his head, Kirtan was going on on Hanuman Jayanti, video went viral

पुरानी रंजिश में युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला, हनुमान जयंती पर चल रहा था कीर्तन, वीडियों वायरल