जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के प्रवर्तन अधिकारी को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Enforcement officer arrested red handed while taking bribe amount of Rs 1.50 lakh) किया है। एसीबी ने मंगलवार को EPF कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को ट्रैप किया है। आरोपी के आवास की तलाशी में एसीबी ने 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद (ACB recovered cash worth more than Rs 9 lakh during search) की है। एसीबी आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है। एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया है। फर्म के 5 साल के इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई थी।
ACB के DIG डॉ रवि के मुताबिक परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की 5 साल की इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए के हिसाब से कुल 2.50 लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। एसीबी जयपुर शहर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया, सत्यापन करने के बाद उप अधीक्षक अभिषेक पारीक की ओर से इंस्पेक्टर छोटी लाल के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या (Accused enforcement officer Deepak Badjatya) को परिवादी से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 60 हजार रुपए भारतीय चलन मुद्रा और 90 हजार रुपए डमी नोट शामिल थे। आरोपी अधिकारी के मानसरोवर जयपुर स्थित निवास पर एसीबी की टीम की ओर से सर्च किया गया। तलाशी के दौरान 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है।
यह भी पढ़े: कार की टक्कर दो जनों की मौत, नदी में युवक का शव मिला, दोस्तों के संग नहाने गये युवक की डूबने से मौत
आरोपी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।