in

टोंक: बेकाबू ट्रक ने बोलेरो के मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, एक गम्भीर घायल

टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक सहित फरार-हादसे में बोलेरो हुई चकनाचूर

टोंक़, (शिवराज बारवाल मीना/विजय सिंह मीना)। जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम चार बजे करीब टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे मार्ग पर पचाला कस्बा के नजदीक बिशनपुरा मोड़ के पास सवाई माधोपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने पचाला की तरफ से जा रही बोलेरो के सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत (Two people traveling in Bolero died on the spot in the accident) हो गई तथा एक जना गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि हादसे में बोलेरो कार चकनाचूर (Bolero car shattered in accident) हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस के पचाला चौकी प्रभारी व पुलिस उपाधीक्षक उनियारा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, जहां से दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम व गम्भीर घायल को सीएचसी अलीगढ़ अस्पताल में पहुंचाया। घायल व मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया। टक्कर मारकर अज्ञात चालक ट्रक सहित मौके से फरार (The driver escaped from the spot along with the truck) हो गया।

अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि बोलेरो सवार मृतक पवन सिंह (36) पुत्र जगदीश सिंह राजपूत निवासी सीडी स्कूल के पास शहर सवाई माधोपुर थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर तथा महावीर ठठेरा (32) पुत्र रामस्वरूप ठठेरा निवासी गणेश पीपली पुलिस चौकी के पीछे पुराना शहर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर हैं। वहीं गंभीर घायल युवक गुरूशरण पुत्र सुरेश अवस्थी निवासी 255 ए राजरूपपुर जीटीवी नगर इलाहाबाद (उत्तरप्रदेश) हाल निवास इंद्रा कॉलोनी बजरिया सवाई माधोपुर हैं।

थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि शनिवार की शाम सवा 4 बजे करीब पुलिस को सूचना मिली कि पचाला में बिशनपुरा मोड़ के समीप ट्रक व बोलेरो कार में सड़क दुर्घटना हो गई। सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस व पचाला चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल रामसहाय गुर्जर तुरन्त मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने गम्भीर घायल को ईलाज के लिए तुरन्त अलीगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। घायल व मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया। गम्भीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सिर में अंदरूनी चोट होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर दोनों मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।

यह भी पढ़ेपति की हत्यारोपी पत्नी का ससुराल में मर्डर, दोनो पक्ष ने नहीं दी रिपोर्ट, मायके वालों ने शव लेने से भी किया इंकार

इधर, टक्कर मारकर चालक ट्रक सहित मौके से अलीगढ़ की ओर फरार हो गया। अलीगढ़ थाना पुलिस ने उनियारा सर्किल समेत समीपवर्ती जिला सवाईमाधोपुर व बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम को नाकाबंदी करवाने की सूचना दी गई। वहीं क्षेत्र के किराना दुकानदारों से मिली जानकारी अनुसार मृतक व घायल क्षेत्र में सिगरेट व चॉकलेट सप्लाई का काम करते थे। शनिवार देर शाम को 8 बजे तक समाचार लिखे जाने तक पुलिस जानकारी के अनुसार टक्कर मारने वाला ट्रक पकड़ में नहीं आ सका, पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो कार को पुलिस थाने पर खड़ा करवाया गया हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कोटा-बूंदी संसदीय सीट पर दूसरे चरण में होगा मतदान, 20.62 लाख मतदाता डालेंगे वोट

राजस्थान रॉयल्स 2024 ऑनलाइन बुकिंग, तिथि, टिकट कीमत सूची, स्टेडियम सीट उपलब्धता