जयपुर। राजस्थान के जयपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में मां और दो बेटों की मौत हो गई। परिवार के तीन लोग गंभीर घायल हो गए। कार में सवार परिवार खाटूश्याम मंदिर जा रहा था। यह हादसा जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर बुधवार दोपहर हुआ।
बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फटने से अचानक वह रोड पर रुक गया। इसी दौरान सामने से आ रही कार ट्रक में घुस गई। ट्रक से भिड़ंत के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग अंदर फंस गए थे, जिन्हें मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
एडिशनल एसपी ग्रामीण ट्रैफिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला परिवार स्विफ्ट कार में सवार होकर दौसा से खाटूश्याम मंदिर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मनोहरपुरा से दौसा की तरफ जा रहे ट्रक का राइट साइड का टायर फट गया। ट्रक रोड पर घिसटता हुआ रुक गया और सामने से आ रही कार उससे टकरा गई।
हादसे में पूरा परिवार कार में फंस गया था। आसपास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से घायलों को निकाला और निम्स हॉस्पिटल पहुंचाया। कार में सवार राहुल (36) पुत्र राम बाबू, उसका छोटा भाई पारूल (32) और मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पारूल कार ड्राइव कर रहा था।
यह भी पढ़े: पोकरण में ड्रोन हमला, भारत ने मार गिराए ड्रोन; राजस्थान के बॉर्डर जिलों में ब्लैकआउट और MBBS एग्जाम स्थगित
राहुल की पत्नी विद्या देवी (29), चार साल का बेटा सात्विक उर्फ कान्हा और रणजीत गंभीर घायल हुए है जिनका इलाज निम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। राहुल और पारूल दोनों बिजनेसमैन थे। पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।