आयकर विभाग (IT) ने जोधपुर में प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिकों के घर छापे (Houses of private infrastructure company owners raided in Jodhpur) मारे है। अलग-अलग ठिकानों पर मारे गए छापे मारे गए। जयपुर से आई स्पेशल टीम ने छापेमार कार्रवाई (Special team from Jaipur conducted raid) की है। आय़कर विभाग के अधिकारियों के अनुसार कल शाम तक पूरी संपत्ति का खुलासा (Disclosure of assets) हो पाएगा। आयकर विभाग की जोधपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए वराह इंफ्रा लिमिटेड के कार्यालय व कम्पनी (Varaha Infra Limited offices and companies) के निदेशकों पर छापे मारे हैं।
जानकारी के मुताबिक व्यवसायी की फर्म का केंद्र की बड़ी एजेंसियों के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कांट्रैक्ट लेने का काम है जो वर्तमान में देश के कई हिस्सों में चल रहा है। उसके जोधपुर स्थिति ठिकानों के अलावा दिल्ली के घर व ऑफिस पर भी जांच चल रही है। जोधपुर की टीमें भी इस जांच में शामिल हुईं हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इससे जुड़ी कुछ जानकारियां भी मिली हैं।
सड़क निर्माण, पूल निर्माण, भारतमाला प्रोजेक्ट व अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से कंपनी व इसके संचालक जुड़े हैं। कंपनी के निदेशक मुफत सिंह राव, प्रेम सिंह राव, जगदेव सिंह राव सहित इनके कारोबारी सहयोगियों पर छापेमारी चल रही है। जोधपुर में करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। छापेमारी की शुरुआत में ही अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की अन्वेषण शाखा कार्रवाई कर रही है। कल शाम तक पूरी संपत्ति का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़े: INLD के हरियाणा के अध्यक्ष नफे सिंह और सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने की 40-50 राउंड फायरिंग
उल्लेखनीय है कि व्यवसायी ने कुछ समय पहले अपने मूल निवास क्षेत्र में एक मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई थी, जिसमें कई भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे। भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर का जीर्णाेधार प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव 17 से 27 जनवरी 2023 तक चला था। मंदिर 1 हजार साल से ज्यादा पुराना था, जिसका पूर्ण जीर्णाेधार करवाया गया था। माना जा रहा है कि व्यवसायी के केंद्र के बड़े मंत्रियों से अच्छे संबंध भी हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर भी उसकी सक्रियता सामने आ रही है।