राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर नाबालिग मासूम के साथ रेप (Rape of minor innocent) कि घिनौनी घटना सामने आई है। घटना देवनगर थाना इलाके के एक झुग्गी झोपड़ी की है। रविवार को जानकारी सामने आने के बाद देव नगर थाना पुलिस हरकत में आई है ओर 53 साल के बुजुर्ग आरोपी को हिरासत में ले लिया। इधर, पुलिस ने मासूम का मेडिकल मुआयना करवाया है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार देवनगर थाना इलाके में रहने वाली साड़े 7 साल की मासूम के साथ बीती रात 12 बजे करीब रेप करने की कोशिश होने की सूचना पुलिस को मिली थी। आरोपी 53 साल का बुजुर्ग (The accused is a 53 year old man) है। जिस जगह मासूम के साथ हैवनियत हुई है। उसके सामने घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बुजुर्ग के कुछ फुटेज कैद हो गए है। जिसमें आरोपी बुजुर्ग मासूम के साथ नजर रहा है।
यह भी पढ़े: Jaipur Gangrape Case: चलती बोलेरो में युवती से 4 बदमाशों ने किया गैंगरेप, फिर बीच सड़क फेंक हुए फरार
फिलहाल, देवनगर थाना पुलिस (Devnagar police station) ने मामला दर्ज कर मासूम के मेडिकल करवाया है और पीड़िता व उसके परिवार से पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। आरोपी से पुछताछ जारी है।