in ,

जोधपुर में 53 वर्ष के बुजुर्ग आरोपी ने किया सात साल की मासूम से रेप, पुलिस जांच में जुटी

53 year old accused raped a seven year old innocent girl in Jodhpur, police engaged in investigation

राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर नाबालिग मासूम के साथ रेप (Rape of minor innocent) कि घिनौनी घटना सामने आई है। घटना देवनगर थाना इलाके के एक झुग्गी झोपड़ी की है। रविवार को जानकारी सामने आने के बाद देव नगर थाना पुलिस हरकत में आई है ओर 53 साल के बुजुर्ग आरोपी को हिरासत में ले लिया। इधर, पुलिस ने मासूम का मेडिकल मुआयना करवाया है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार देवनगर थाना इलाके में रहने वाली साड़े 7 साल की मासूम के साथ बीती रात 12 बजे करीब रेप करने की कोशिश होने की सूचना पुलिस को मिली थी। आरोपी 53 साल का बुजुर्ग (The accused is a 53 year old man) है। जिस जगह मासूम के साथ हैवनियत हुई है। उसके सामने घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बुजुर्ग के कुछ फुटेज कैद हो गए है। जिसमें आरोपी बुजुर्ग मासूम के साथ नजर रहा है।

यह भी पढ़े: Jaipur Gangrape Case: चलती बोलेरो में युवती से 4 बदमाशों ने किया गैंगरेप, फिर बीच सड़क फेंक हुए फरार

फिलहाल, देवनगर थाना पुलिस (Devnagar police station) ने मामला दर्ज कर मासूम के मेडिकल करवाया है और पीड़िता व उसके परिवार से पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। आरोपी से पुछताछ जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BY Election: BJP prepared panel of candidates, great brainstorming regarding by-elections in Rajasthan

BY Election: बीजेपी ने तैयार किया प्रत्याशियों का पैनल, राजस्थान में उपचुनाव को लेकर महामंथन

Dungarpur: Stolen vehicles seized from the police station itself! Serious questions raised on police security

Dungarpur: थाने से ही जब्त गाड़ियां चोरी! पुलिस सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल