in

बिना ड्राइवर 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कंप, जांच के आदेश

Train kept running for 84 kilometers without driver, created panic in railways, investigation ordered

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ रेलवे स्टेशन (Kathua Railway Station) पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक पठानकोट की ओर चल पड़ी। यह ट्रेन ढलान के कारण बिना ड्राइवर के चलने लगी थी, जिसके बाद बिना ड्राइवर के ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही (The train continued running for about 84 kilometers without a driver)। इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया, जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर (Divisional Traffic Manager of Jammu) का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 7ः10 बजे की है। जम्मू के कठुआ में ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806R को रोका था। यहां ड्राइवर ट्रेन से उतरकर चाय पीने चला गया, इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी।

कठुवा रेलवे स्टेशन के करीबी सूत्रों का कहना है कि मालगाड़ी कंक्रीट लेकर जा रही थी। यह कंक्रीट कठुआ से लोड किया गया था। जब चालक और सह-चालक चाय के लिए रुके तो इंजन चालू था, उसी बीच सुबह 7ः10 बजे ट्रेन अचानक चल पड़ी। सूत्रों का कहना है कि ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर ने हैंडब्रेक नहीं खींचे थे।

इसके बाद जब ड्राइवर ने देखा कि ट्रेन चल पड़ी है तो उसके होश उड़ गए। मामले की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद ट्रेन को रोकने के प्रयास किए गए, कई प्रयास विफल रहे। इसके बाद यात्री ट्रेनों के ड्राइवरों और कर्मचारियों ने दसूहा के पास ऊंची बस्ती इलाके में ट्रेन को रोक लिया। उस समय तक ट्रेन 84 किलोमीटर तक चल चुकी थी।

यह भी पढ़े : दूध की जगह चूने से पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापा, शादी-पार्टी में धड़ल्ले से कर रहे थे सप्लाई

गनीमत रही कि ट्रैक पर सामने से कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम फिरोजपुर से भेजी गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A day before Congress' Nyaya Yatra, BJP's gratitude visit in East Rajasthan, Shekhawat said - ERCP scheme will be completed in 5 years

Congress की न्याय यात्रा से एक दिन पहले पूर्वी राजस्थान में BJP की आभार यात्रा, शेखावत बोले- 5 साल में पूरी होगी ERCP योजना

Will the employees who have been there for more than three years be removed or will they remain till the Lok Sabha elections?

तीन साल से अधिक समय से टिके कर्मचारी हटेगें या लोकसभा चुनाव तक जमें रहेगें ?