in ,

Fastag Pass: 15 रुपये में क‍िसी भी टोल से न‍िकालो कार, गडकरी का बड़ा ऐलान; हाइवे पर चलने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले

Fastag Pass: Get your car out of any toll for just 15 rupees, Gadkari's big announcement; Highway commuters are in for a treat

नई दिल्ली. अगर आप भी अक्‍सर अपनी कार से नेशनल हाइवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अभी यद‍ि आपकी टोल प्‍लाजा पर बार-बार टोल देकर जेब ढीली हो रही है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, सरकार की तरफ से फास्‍टैग (FASTag) बेस्‍ड एनुअल पास की सुव‍िधा शुरू की जा रही है. इस बारे में बुधवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने X पोस्ट में जानकारी दी. उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में बताया क‍ि सरकार 3,000 रुपये का फास्‍टैग (FASTag) बेस्‍ड सालाना पास की सुव‍िधा शुरू कर रही है. इस पास को आने वाली 15 अगस्त से जारी किया जाएगा और यह केवल नॉन कमर्श‍ियल प्राइवेट वाहनों के लिए जारी क‍िया जाएगा.

गडकरी ने बताया क‍ि यह पास एक्‍ट‍िव होने की तारीख से एक साल तक या 200 ट्र‍िप तक, जो भी पहले हो उसके ल‍िए वैल‍िड रहेगा. यानी एक ट्र‍िप के ल‍िए यह चार्ज 15 रुपये का होगा. अभी नेशनल हाइवे पर बने क‍िसी भी टोल प्‍लाजा पर आपको 100 रुपये से लेकर 200 रुपये और 300 रुपये तक का टोल चार्ज चुकाना पड़ता है. गडकरी की तरफ से यह ‘एनुअल i’ देशभर के नेशनल हाइवे (National Highways) पर सफर को आसान और सस्‍ता कर देगा. उन्होंने बताया क‍ि इसे एक्टिवेट और रिन्यू करने के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI और MoRTH की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर म‍िलना शुरू होगा.

सरकार की तरफ से लागू की गई इस पॉल‍िसी से 60 किमी के दायरे में आने वाले टोल प्लाजा से जुड़ी च‍िंताएं दूर होंगी. इसके अलावा टोल भुगतान करना काफी किफायती और आसान हो जाएगा. इससे टोल प्लाजा पर क‍िये जाने वाला इंतजार का समय भी घटकर कम रह जाएगा. इस सालाना पास से लाखों प्राइवेट वाहन मालिकों को तेज और आसान यात्रा का व‍िकल्‍प प्रदान करेगा. पिछले महीने इस बात को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी क‍ि सरकार नई टोल पॉल‍िसी पर तेजी से काम कर रही है, जिससे यात्रियों के लिए हाइवे पर सफर करना (highway travel) ज्‍यादा आसान और किफायती हो जाएगा.

यह भी पढ़े: नेक्सा एवरग्रीन धोखाधड़ी: ED की राजस्थान-गुजरात में 25 ठिकानों पर छापेमारी, 2700 करोड़ से ज़्यादा की ठगी का मामला

गडकरी के ट्वीट के अनुसार 3000 रुपये का र‍िचार्ज करने पर यह एक साल के ल‍िए वैल‍िड रहेगा. इस दौरान आप अध‍िकतम 200 बार टोल प्‍लाजा से गुजर सकेंगे. यद‍ि आपने 200 ट्र‍िप छह महीने के अंदर पूरे कर ल‍िये तो आपको फ‍िर से इसका र‍िचार्ज कराना होगा. उदाहरण के लिए यद‍ि एक साल के दौरान आप 50 ट्र‍िप ही कर पाए तब भी आपको साल खत्‍म होते ही र‍िचार्ज करना होगा. इस तरह आप 3000 रुपये से 200 ट्र‍िप कर सकेंगे यानी आपका ट्र‍िप का खर्च घटकर 15 रुपये रह जाएगा. अभी यह खर्च 3 रुपये क‍िमी तक का हो जाता है.

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

JVVNL takes major action against power theft, imposes fine of Rs 18.60 lakh on 88 consumers

JVVNL की बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 88 उपभोक्ताओं पर लगाया 18.60 लाख का जुर्माना

Gendoli and Faulai irrigation project is a strong step towards the resolution of 'water to every farm' - Birla

गेण्डोली और फौलाई सिंचाई परियोजना ‘हर खेत तक पानी’ के संकल्प की दिशा में सशक्त कदम – बिरला