RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी (Recruitment notification for LDC and Junior Assistant posts released) कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन 20 फरवरी से जमा किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन पदों के योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क (ग्रेड II) पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू होकर 20 मार्च 2024 तक चलेगी। नोटिफिकेशन चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। अप्लाई बोर्ड की वेबसाइट के जरिए ही करना होगा।
कुल 4197 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे
चयन बोर्ड ने कुल 4197 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों में जूनियर असिस्टेंट के 3552 पद, लोअर डिवीजन ग्रेड 2 के 645 पद शामिल हैं। नोटिफिकेशन कल, 13 फरवरी को जारी किया गया है।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए और DOEACC का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। सीओपीए/डेटा एंट्री और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) प्रमाणपत्र होना चाहिए। अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी करने के साथ ही आवेदन के लिए उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी के लिए 600 रुपए और एससी व एसटी और दिव्यांग के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब आवश्यक डिटेल भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन शुरू करें और फीस जमा करें।
अब एक बार चेक करें और सबमिट करें।
यह भी पढ़े: राजस्थान में 33 IAS अधिकारियों के तबादले, 8 जिला कलेक्टर बदले, 5 को अतिरिक्त प्रभार
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड या ओएमआर शीट पर किया जा सकता है। एग्जाम की सूचना बोर्ड बाद में प्रकाशित करेगा। परीक्षा के लिए सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।