in ,

जयपुर सेंट्रल जेल से कैदी ने फोन कर दी राजस्थान के CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी

Prisoner calls from Jaipur Central Jail, threatens to kill Rajasthan CM Bhajan Lal

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी (Threat to kill CM Bhajan Lal Sharma) देने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी (Called the police control room and threatened to kill the CM) है। इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल को ये धमकी जयपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहे एक कैदी ने दी है।

कैदी से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस को जैसी ही सीएम को धमकी मिलने की सूचना मिली, पूरा विभाग चौकन्ना हो गया। इसके तुरंत बाद फोन की लोकशन ट्रेस की गई, जिसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल के अंदर की मिली। बताया जा रहा है, कि कैदी को पकड़ लिया गया है। अब आला अधिकारी पकड़े गए आरोपी कैदी से पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेCM भजनलाल बाल बाल बचे, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, JEN सस्पेंड, सिक्योरिटी प्रभारी पर गिर सकती है गाज

जेल वार्डन सस्पेंड किए
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी भरी कॉल के मामले में जेल प्रशासन ने दो जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, तीन आरोपियों मुकेश, राकेश और चेतन को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पोक्सो के मामले में बंद कैदी मुकेश ने सीएम को धमकी भरी कॉल की थी। वहीं, आरोपी मुकेश की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है। तलाशी के दौरान कैदी राकेश और चेतन से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CM Bhajanlal narrowly escaped, fire started due to short circuit, JEN suspended, security in-charge may face punishment

CM भजनलाल बाल बाल बचे, शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, JEN सस्पेंड, सिक्योरिटी प्रभारी पर गिर सकती है गाज

शादियों के सीजन में सोने के भाव में आई जोरदार गिरावट, जाने कीमत

शादियों के सीजन में सोने के भाव में आई जोरदार गिरावट, जाने कीमत