नई दिल्ली। दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में बाल बाल बचे (Narrow escape in jodhpur house) हैं। यहां उनके रूम में शॉर्ट सर्किट (Short circuit) होने से आग लगी है। सीएम भजन लाल के बार-बार अलार्म बजाने के बावजूद भी कोई सुरक्षा कर्मी वहां नहीं पहुंचा। घटना मंगलवार रात 1.45 बजे की बताई जा रही है। सीएम सिक्योरिटी में बड़ी चुक (Big mistake in CM security)का ये मामला है।
सीएम भजन लाल (CM Bhajan Lal) जिस कमरे में ठहरे हुए थे, वहां लगे हीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी (Heater caught fire due to short circuit) है। सीएम भजन लाल के बार-बार अलार्म बजाने के बावजूद भी कोई सुरक्षा कर्मी वहां नहीं पहुंचा था, मौके पर सिर्फ एक जवान तैनात था। पुरी सिक्योरिटी टीम जोधपुर हाउस से नदारत थी।
मामले में सीएम सिक्योरिटी प्रभारी सीआई रामचंद्र पर गाज गिर सकती है। मंगलवार रात को पूरी सीएम सिक्योरिटी गायब थी। जो बिकानेर हाउस में आराम कर रही थी। मौके तैनात आरएसी के जवान ने सतर्कता दिखाई, उसने मुख्यमंत्री के पीएसओ को जाकर जगाया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।
मामले की जानकारी मिलते ही सीएम सिक्योरिटी एडिशनल एसपी राजेश गुप्ता दिल्ली पहुंचे हैं, जो कल सीएम सिक्योरिटी से पूछताछ करेंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान में कोयला संकट, 10 थर्मल प्लांटों में एक ही दिन का कोयला स्टॉक बचा, बिजली हो सकती है गुल
इस मामले में जेईएन महेश कुमार को भी सस्पेंड किया जा चुका है। असिस्टेंट प्रेसिडेंट कमिश्नर रिंकू मीणा के नेतृत्व में जांच टीम कमेटी गठित की गई है। आपको बतादंे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर है। वे जोधपुर हाउस में ठहरे हुए थे।