बूंदी। आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा समाज कंटको व अपराधियों का पर अंकुश लगाने एवं समाज को भयमुक्त करने के लिए जिले में F.S.Team का गठन किया जाकर अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां नोडल अधिकारी की देखरेख में टीमों का गठन किया गया।
जिसमें प्रत्येक वृत्ताधिकारी के निकटतम सुपर विजन में संबंधित थानाधिकारी तथा थाने के तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को शामिल करते किया गया। इसी के तहत एफएसटी नं.1 प्रभारी शुभम शर्मा एवं पुलिस दल के प्रभारी जयसिंह सहायक उप निरीक्षक एवं टीम द्वारा मंगलवार को रामगंजबालाजी हाईवे पर कोटा की तरफ से आ रही एक वेन को रूकवाकर चैक किया गया तो वेन में 2 करोङ 86 लाख, 50 हजार रूपये नगद मिले।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता भरत शर्मा ने थामा BJP का दामन, सांसद जौनपुरिया, विधायक डोगरा ने दुपट्टा डाल किया स्वागत
नगद रकम सहित करीब 3 करोङ 2 लाख रूपये की जब्ती (Seizure of Rs 3 crore 2 lakh) करने में सदर थाना पुलिस एवं एफ.एस.टी. द्वारा सफलता हासिल की गई है। सूचना उच्चाधिकारियों व रिटर्निंग अधिकारी को दी गई। एफएसटी नं.1 के जयसिंह सउनि एवं शुभम शर्मा ने लगातार 9वीं ताबङतोङ कार्यवाही की है। नगद राशि के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।