in

ठंडी चिकन फ्राई परोसी तो आपस में भिड़े बाराती और घराती, जमकर चले लात-घूंसे, थाने में लगी पंचायत

When cold chicken fry was served, the bridegroom and the bride fought with each other, they kicked and punched fiercely, Panchayat was organized in the police station.

यूपी के मुरादाबाद (Moradabad of UP) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ठंडा चिकन परोसे जाने को लेकर बाराती भड़क गए (The guests got angry over being served cold chicken)। देखते ही देखते बारातियों और घरातियों में मारपीट शुरू (Fighting started between wedding guests and family members) हो गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दूल्हा समेत 4 लोगों को थाने लेकर आई। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच पंचायत कराके समझौते का प्रयास चल रहा है।

ये मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। एक युवती का मंगलवार को निकाह था। बारात कुन्दरकी से आई थी। रात करीब 11 बजे दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो लड़की पक्ष ने धूमधाम से स्वागत किया। बारात देर से आने के कारण वधु पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष से बात करके पहले निकाह करा दिया गया। फिर खाने का कार्यक्रम शुरू हुआ।

जानकारी के मुताबिक जब सभी लोग भोजन कर चुके तो दूल्हा और उसके कुछ दोस्तों के लिए खाने की टेबल सजाई गई। दूल्हा सभी लोगों के साथ खाने की टेबल पर आकर बैठ गया। तभी दूल्हे के पास में बैठे उसके एक दोस्त ने यह कहते हुए प्लेट फेंक दी कि चिकन फ्राई ठंडी है। इसके बाद वह खाने को लेकर उलटा सीधा कहने लगा। युवक की ये बातें सुनकर वधू पक्ष को बुरा लगा। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते कि तब तक दूल्हे के चचेरे भाई ने लड़की पक्ष के एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। मारपीट के दौरान वहां भड़दड़ की स्थिति बन गई। महिलाओं और बच्चों में चीखपुकार मच गयी। इसी बीच किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दे दी। एसएचओ सतेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने मौके से दूल्हा, उसके पिता, भाई और चचेरे भाई को पकड़ कर थाने पर ले आई।

यह भी पढ़े :  सोने की कीमतें आसमान छूने लगी, 10 ग्राम 75600 रुपए तक पहुंचा, चांदी के दाम 85500 रुपए

उधर, इस घटना से नाराज लड़की पक्ष ने दुल्हन विदाई करने से इनकार कर दिया, फिर बुधवार सुबह से पंचायत बैठी। वधू पक्ष के लोगों की मांग थी कि हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं बस उन्हें निकाह में जो खर्च हुआ है वह वापस मिल जाए। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में एसएचओ पाकबड़ा सतेंद्र सिंह ने बताया कि खाने को लेकर शादी समारोह में विवाद हुआ था। अभी किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ganja plants worth Rs 9 lakh grown on government land seized, police busy searching for smugglers

सरकारी जमीन पर उगा रखे 9 लाख रूपये कीमत के गांजे के पौधे किए जप्त, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

Huge fire broke out at breakers and provision store, goods worth lakhs burnt to ashes, fire extinguished in 5 hours

बूंदी: ब्रेकर्स एवं प्रोविजन स्टोर पर लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक, 5 घंटे में बुझी आग