बूंदी। शहर के नैनवां रोड रजत गृह गेट नंबर 2 पर स्थित एक ब्रेकर्स एवं प्रोविजन स्टोर पर आग (Fire at breakers and provision store) लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। घटना रात्रि करीब 1ः30 बजे की बताई जा रही है। जिसपर सुबह 6 बजे तक काबू पाया गया। आग लगने से करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट (Short circuit) बताया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के रजत गृह गेट नंबर 2 पर स्थित जैन ब्रेकर्स एवं पिंकी प्रोविजन स्टोर पर आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। जैन ब्रेकर्स एवं पिंकी प्रोविजन स्टोर के प्रोपराइटर रोहित जैन ने बताया कि रात्रि 1ः30 बजे करीब अज्ञात व्यक्ति से दूरभाष पर दुकान पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो शटर से धुआं निकल रहा था। शूटर को ऊंचा करके देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी।

आग को पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया तो वह और भपक गई। कुछ ही देर में सूचना पर सदर थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि किसी राहगीर ने ही दुकान पर लिखे मोबाईल नंबर को देखकर दुकान मालिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी थी। दुकानदार के पहुंचने के 5 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े : सरकारी जमीन पर उगा रखे 9 लाख रूपये कीमत के गांजे के पौधे किए जप्त, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

लेकिन फायर ब्रिगेड जैसे आग बुझती फिर वापस भपककर आग और फैल रही थी, इस तरह दो फायर ब्रिगेड के माध्यम से सुबह 6 तक आग पर काबू पाया गया। आग लगे का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्रोपराइटर रोहित जैन ने बताया कि आग लगने से करीब 30 लाख रुपए का नुकसान (Loss of around Rs 30 lakh due to fire) हुआ है।