कोटा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शिवकांत नंदवाना के जन्मदिन पर शहर भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नंदवाना को बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। कार्यकर्ताओं ने नंदवाना के जन्म दिन को सेवादिवस के रूप में मनाया, इस दौरान रक्तदान शिविर, गरीबो व असहायों को भोजन वितरण, फल वितरण, गायों को हरा चारा, पौधरोपण, जरूरतमंदों को राशन, अनाथ आश्रम में सेवा कार्य समेत विविध सेवाकार्य किए गए।
पूर्व पार्षद नरेंद्र खींची ने बताया कि शिवकांत नंदवाना के जन्मदिन (Shivkant Nandwana’s birthday) पर तलवंडी स्थित पुष्पा गोविंद मैरिज हॉल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एुवा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ 948 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर नंदवाना ने कार्यकर्ताओं के साथ केक भी काटा। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश गौतम के नेतृत्व में नंदवाना के जन्मदिन पर स्वामी विवेकानंद नगर स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को भोजन कराया गया।

कोटा दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा सिंगौर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने दादाबाडी स्थित कृष्णमुरारी गौशाला और किशोरपुरा गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया। दूसरी ओर, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष हर्ष मेहरा ने कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीज और तीमारदारों को फल वितरित किए।

यह भी पढ़े : टोंक के लिए पायलट की पहलः राज्यसभा सांसदों से स्वीकृत कराए 2 करोड़ रुपये, होंगे कई विकास कार्य
इस अवसर पर पीसीसी सचिव अमित धारीवाल, महापौर मंजू मेहरा, उपमहापौर पवन मीणा, सोनू कुरेशी, ब्लॉक अध्यक्ष ललित, यश बजाज, अंकित प्रजापति, कृष्णा सिंगौर, इंदर नागर, यश गौतम, पार्षद देवेश तिवारी, महेंद्र वर्मा, मोनिका विजय, हेमलता खींची, रविंद्र सिंह हाडा, अनिल सुवालका, अमर शर्मा, निशा गौतम, नरेंद्र मेघवाल, शिबू परवेज, मोहम्मद बशीर, अब्दुल कलीम, कुलदीप गौतम, नरेंद्र नागर व बूंदी से पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव लोचन गोत्तम, युवा कांग्रेस के पुर्व प्रदेश सचिव जितेन्द्र शर्मा, युवा कांग्रेस के पुर्व विधान सभा अध्यक्ष आशु गुर्जर समेत कईं लोग मौजूद रहे।