in ,

यूनानी मेडिकल कॉलेज का किया नाम रोशन, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट में टॉप सौ में 6 विधार्थियों का चयन

Unani Medical College brought laurels, 6 students selected in top hundred in All India AYUSH Post Graduate Entrance Test

टोंक। टोंक यूनानी मेडिकल कॉलेज (Tonk Unani Medical College) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर नाम रोशन किया है। छह जुलाई को संपन्न हुई अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक के 6 विद्यार्थी टॉप 100 में चयनित (6 students of University College of Unani Tonk selected in top 100) हुए हैं। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि आखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा आयुर्वेद यूनानी सिद्ध और होम्योपैथी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर वर्ष आयोजित की जाती है।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) इस परीक्षा को आयोजित करती है। इस वर्ष इस परीक्षा में टॉप 100 की सूची में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी के 2017 बैच की डॉ. सायमा नाज रैंक 6 पर, डॉ. आतिश खान रैंक 9 पर, डॉ. जीनत शमशाद बैच 2017 रैंक 91 पर, डॉ. सैयद आफरीन रैंक 93 पर, डॉ. हारून रशीद रैंक 99 पर और 2018 बैच के डॉ. अर्सलान जैदी रैंक 42 पर चयनित हुए। इनके अलावा कई और भी विद्यार्थी इस कॉलेज के चयनित हुए हैं।

यह भी पढ़े :  टोंक सोफिया स्कूल ने निकाला विजयी जुलूस, छात्र-छात्राओं नृत्य कर मनाया जश्न

इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University Jodhpur) के कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने छात्रों की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमें कॉलेज के होनहार बच्चों पर गर्व है। इसके अलावा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इरशाद खान और उप प्राचार्य डॉ. नाजिया शमशाद ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि अभी कॉलेज को शुरू हुए कुछ ही साल हुए हैं और इतने कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना सम्मान की बात है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

राहुल गांधी का दावा, टू इन वन को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया, ED बना रही है छापेमारी की योजना…

Clouds will rain heavily again in Rajasthan today, Orange and Yellow alert issued in these districts

राजस्थान में आज फिर बारिश जमकर बरसेगें बादल, इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी