in ,

राजस्थान में आज फिर बारिश जमकर बरसेगें बादल, इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

Clouds will rain heavily again in Rajasthan today, Orange and Yellow alert issued in these districts

राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश के कई हिस्सो में झमाझम बारिश (Torrential rain) का दौर जारी है। पूरा राजस्थान पानी से लबालब हो चुका है। भीषण बारिश के कहर (Havoc of heavy rain) के चलते सड़कें पानी का सैलाब बन गई हैं। कई जगहों पर तो जलभराव के चलते हादसे की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और नागौर आदि जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert issued for heavy rain) किया गया है।

दूसरी तरफ अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, चूरू, झुंझुनू, सीकर, दौसा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, बूंदी, कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ आदि जिलों में भी मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी (Yellow alert issued) किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किए विशेष दिशा-निर्देश
बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग )weather department) के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें, पेड़ों के नीचे कतई न जाएं। घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें। बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं।

मौसम विभाग का कहना है कि आज 2 अगस्त शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने खास अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारिश को देखते हुए आज जयपुर में स्कूलों की छुट्टी रखी गई है। कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अवकाश घोषित किया। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी है। राजधानी में बारिश का दौर लगातार जारी है।

भारत मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राजस्थान में विशेष परिसंचरण तंत्र सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण आगामी दिनों में मानसून प्रबल तरीके से सक्रिय रहेगा। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़े : राजस्थान के मूसलाधार बारिश, जयपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त, इन जिलों में 5 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं। 2 और 5 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर संभाग में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Unani Medical College brought laurels, 6 students selected in top hundred in All India AYUSH Post Graduate Entrance Test

यूनानी मेडिकल कॉलेज का किया नाम रोशन, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट में टॉप सौ में 6 विधार्थियों का चयन

Dausa: Used to get his wife raped by his friends in exchange for money, police registered a case against the husband

दौसा: पैसे के बदले अपने दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, पुलिस ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज