in ,

दौसा: पैसे के बदले अपने दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, पुलिस ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज

Dausa: Used to get his wife raped by his friends in exchange for money, police registered a case against the husband

दौसा। शादी एक पवित्र रिश्ता है, लेकिन दौसा जिले के बांदीकुई थाना इलाके में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ (Woman against her husband) पति के दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। बांदीकुई थाने में दर्ज मामले के संबंध में थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि 23 साल की विवाहिता ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति उसको उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था (The husband forced her to have physical relations with his friends and relatives)।

रिपोर्ट के मुताबिक विवाहिता के साथ कई जगह और कई बार दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति इसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर कर लोगों से उसके साथ रेप करवाता था।

यह भी पढ़े : 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सीकर निवासी ठेकेदार ने बालिका को किया गर्भवती, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

बदनामी के डर से चुप रही पत्नी
मामला काफी महीनों से चल रहा था लेकिन बदनामी के डर से पीड़िता ने मामले को छिपाया रखा। बाद में अब परेशान हो कर उसने यह बात अपने पीहर वालों को बताई। बांदीकुई थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि महिला ने 30 जुलाई को मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का नशेड़ी पति पत्नी के साथ दुष्कर्म करवा कर इसके एवज में पैसे लेता है। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है। पूरे मामले की जांच बांदीकुई डिप्टी एसपी रोहिताश देवंदा कर रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Clouds will rain heavily again in Rajasthan today, Orange and Yellow alert issued in these districts

राजस्थान में आज फिर बारिश जमकर बरसेगें बादल, इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

Husband went to get Kanwad, wife ran away with boyfriend with jewelery and cash

Rajasthan : पति गया कांवड़ लेने, जेवरात और कैश लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई पत्नी