in ,

Bundi: एक घंटे में दो विवाह समारोह में चोरी की वारदातें, चोरों ने नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पर किए हाथ साफ

Two incidents of theft in marriage ceremonies in one hour, thieves made away with jewelery worth lakhs along with cash.

बूंदी। जिले के दो थाना क्षेत्र में स्थित दो शादी समारोह (Two wedding ceremonies) में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। एक वारदात में 3 लाख रूपये नगद और दूसरी वारदात में 35 तोला सोने की ज्वेलरी, 50 हजार रुपए नगद, एक आई फोन, एक रेडमी का मोबाईल पार (In one incident, Rs 3 lakh in cash and in the other incident, 35 tola gold jewellery, Rs 50 thousand in cash, an iPhone, a Redmi mobile were seized) हुआ है। इनमें एक वारदात हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव स्थित बंधन होटल में हुई जबकि दूसरी वारदात तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनवा रिसॉर्ट में हुई है। इन दोनों घटनाओं से पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने नाकाबंदी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। संभवतः दोनों वारदातों में किसी एक गैंग का हाथ हो सकता है। दोनों वारदातों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

वारदात 1- करीब दोपहर 2ः30 बजे हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ानया गांव स्थित होटल बंधन (Hotel Bandhan) में शादी समारोह चल रहा था, भात के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी। दुल्हन के पिता बूंदी निवासी महेंद्र जैन होटल के रूम में मौजूद थे। वह रूम में स्थित बाथरूम गए हुए थे, इस बीच अज्ञात चोर ने रूम में रखा रूपयों से भरा बैग पार कर ले गए। बैग में करीब 3 लाख रूपये बताए जा रहे है। फिलहाल हिंडोली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं दूसरी घटना तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनवा रिजॉर्ट (Dhanwa Resort) में शाम 3ः30 बजे करीब हुई। यहां कोटा निवासी एक परिवार के विवाह समारोह के तहत रींग सेरेमनी की तैयारी चल रही थी। दुल्हे की मां अंजू शर्मा पत्नी रघु शर्मा निवासी आर के पुरम कोटा बैग लेकर बैठी थी, इन्हीं महिलाओं के बीच एक 15-16 साल का अज्ञात लड़का बैठा हुआ था जो मौका पाकर ज्वेलरी और नगदी से भरा बैग पार कर ले गया। बैग में करीब 35 तोला सोने की ज्वेलरी, 50 हजार रुपए नगद, एक आई फोन, एक रेडमी का मोबाईल रखा हुआ था। जिसे अज्ञात चोर पार कर ले गए।

पुलिस ने बताया कि रिजॉर्ट में सीसीटीवी कैमरे नाम मात्र लगे हुए थे, वह भी बंद थे। ऐसे में धनवा रिजॉर्ट संचालक की बड़ी खामी भी सामने आई है। पुलिस को किसी तरह एक केमरे से फोटो हाथ लगे है जिनके आधार पर पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ेUPSC Success Story : पहले प्रयास में 19वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं लघिमा तिवारी ने बताया कामियाबी का राज़

अज्ञात युवक का शव मिला, पहचान के प्रयास जारी
बूंदी। तालेड़ा थाना क्षेत्र के नोताड़ा- भोपत गांव के निकट नहर में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त करने के प्रयास में लगी है। हेड कांस्टेबल राम सिंह ने बताया कि नहर में मिली लाश के दाहिने हाथ पर प्रहलाद और ममता नाम गुदा हुआ है। जिसकी उम्र करीब 24- 25 वर्ष है। फिलहाल पुलिस ने शव को तालेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शव की पहचान करने के प्रयास किया जा रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fake IRS married DSP Shrestha Thakur, cheated Lady Singham… cheated people even after divorce

फर्जी IRS ने की DSP श्रेष्ठा ठाकुर से शादी, लेडी सिंघम से धोखाधड़ी… तलाक के बाद भी लोगो से ठगी

Former chairman Anurag Gautam accused Dr. Laxman, independent Rupesh of abusing and threatening

पुर्व चेयरमेन अनुराग गौतम ने डॉ. लक्ष्मण, निर्दलीय रुपेश पर लगाया गाली गलौज और धमकाने का आरोप