बूंदी। शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में चल रहे एक सगाई समारोह के दौरान गाली गलौज मारपीट और धमकाने का मामला सामने आया है। बूंदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुराग गौतम ने शहर के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट (Report of assault, abuse and bullying) दी है।
जानकारी के अनुसार बूंदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुराग गौतम ने शहर के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट दी है। गौतम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि संगीत के कार्यक्रम को सपरिवार देख रहा था। वहीं पास की कुर्सी पर बैठे डॉ. लक्ष्मण गुर्जर ने अचानक मुझे धमकाते हुए गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम मेरे दोस्त रुपेश शर्मा का विरोध क्यों करते हो इसका विरोध किया तो तुम्हारी वो हालत करेंगे कभी अपने हाथ पैरों पर भी नहीं चल पाओगे। इस पर गौतम और उनकी पत्नी ने डॉक्टर लक्ष्मण को ऐसी बातें नहीं करने के लिए कहा तो वह भड़क गए और गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी दी।
रिपोर्ट में कहा कि इसके बाद गौतम खाना खाकर अपनी पत्नी व बच्चे लेकर घर आ गया, बड़ा बेटा टू व्हीलर से गया था जो वही प्रोग्राम में रुक गया। देर रात हो जाने पर वह बच्चे को लेने फिर से उत्सव मैरिज गार्डन गया तो पार्किंग में बच्चों के साथ था तभी वहां घात लगाकर बैठे डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर, रुपेश शर्मा, पप्पू गुर्जर (Dr. Laxman Gurjar, Rupesh Sharma, Pappu Gurjar) व तीन-चार अन्य लोग बैठे हुए थे। अचानक मौका देखकर लक्ष्मण गुर्जर ने लोहे की राड से हमला कर दिया जो मेरे कंधे पर लगा। तभी बीच बचाव में मुरली मनोहर आया तो उसके साथ डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर और रुपेश शर्मा, पप्पू गुर्जर के साथ आए सभी लोगों ने मिलकर होकी और डंडों से हमला कर दिया। मुरली मनोहर के सर में चोट आने से खून आने लगा यह देखकर तुरंत मुरली मनोहर को मेरी कर में बिठाया। वहां से आने लगा तो मेरी कार पर इन लोगों ने लाठी डंडों व राड से हमला कर दिया जिससे कर के साइड का कांच टूट गया और आगे का कांच की जगह-जगह से फूट गया तथा किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले।
यह भी पढ़े: Bundi: एक घंटे में दो विवाह समारोह में चोरी की वारदातें, चोरों ने नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पर किए हाथ साफ
दूसरे पक्ष ने भी दी रिपोर्ट, पुलिस ने किया इन्कार
दूसरी तरफ डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर की ओर से भी सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट देने की बात कही है। डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर ने कहा कि बिना किसी बात के नशे में अनुराग गौतम ने उनके साथ गाली गलोच की और मना करने पर उनकी पत्नी ने अपने आप को पुलिस में होने की धौंस देते हुए धमकाया। मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। आरोप में बुनियाद है। सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने दूसरे पक्ष की फिलहाल रिपोर्ट आने से इंकार किया है।