अलवर के वैशाली नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित अलवर देहली राजमार्ग पर सड़क किनारे स्थित एक कुएं में तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी (Sensation in the area after three dead bodies were found in a well) फैल गई। प्रथम दृष्टा यह मामला हत्या का माना जा रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि इन तीनों की हत्या कहीं दूर जाकर की और यहां लाकर सड़क किनारे स्थित कुएं में तीनों शवों को फेंक दिया।
लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह रही की जल्दबाजी में एक शव कुएं की मुंडेर के पास लोह के एंगिल पर ही अटक गया। जिससे इस बात का जल्दी खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि यह एक लड़का, लड़की और इनकी मां का शव है (There is the dead body of a boy, girl and their mother.) । तीनों शवों की अभी तक शिनाख्त ही नहीं हो पाई। शिनाख्त के बाद ही पता चलेगा आखिर में इन तीनों में रिश्ता क्या है? पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
एफएसएल टीम के अधिकारी रविकांत ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनकी हत्या कर कर कुएं में फेंका गया है और गले पर चोट के निशान हैं। इस तरीके से महसूस होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है क्योंकि तीनों की जुबान बाहर निकली हुई (They were murdered by strangulation because all three had their tongues out) थी।
आज दोपहर करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली नगर पुलिस थाना अंतर्गत चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के समीप स्थित सड़क किनारे बने हुए कुएं की मुंडेर पर किसी का शव लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसको अपने कब्जे में लिया। वह शव लड़की का था जो करीब 13 साल के बीच की थी, उसके भी हाथ पैर बंधे हुए थे।
उसके बाद पुलिस इस शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय ले आई। इधर, पुलिस ने जब कुएं में देखा तो 2 शव और गिरे हुए मिले थे तो पुलिस ने नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाया, कुएं पर जाल लगा हुआ था। उसको हटाने में बड़ी दिक्कत आ रही थी तो पुलिस ने जेसीबी बुलाकर कुएं पर लगे जाल को हटवाया।
उसके बाद टीम के द्वारा दोनो शवों को निकलवाया। कुएं से निकाले शवों के भी हाथ बंधे हुए है, कुएं में पानी होने के कारण दोनों के शरीर फूल गए और गल गए। महिला के शरीर पर साड़ी लिपटी हुई थी।
सबसे अहम बात मृतक बच्ची ने राजस्थान मदरसा बोर्ड टैग लगी हुई स्कूल की कमीज पहन रखी है। जिसके आधार पर यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह बच्ची मदरसे में पढ़ती है। सबसे गंभीर बात तो यह है कि तीनों मृतकों के हाथ पैर बंधे हुए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक शहर नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया तीनों की हत्या कर शव को यहां कुएं में फेंका गया है। उनकी हत्या कहीं और की गई है। महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष है। लड़की की उम्र करीब 13 साल है और बच्चे की उम्र करीब 10 साल के आसपास है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की ड्रेस पर मदरसा बोर्ड राजस्थान लिखा हुआ है।
यह भी पढ़े: Bundi: एक घंटे में दो विवाह समारोह में चोरी की वारदातें, चोरों ने नगदी सहित लाखों की ज्वेलरी पर किए हाथ साफ
स्कूल जैसी ड्रेस पहनी हुई है, दो दिन पुराना यह शव प्रतीत होता है। गला घोटकर हत्या की गई है क्योंकि गले पर निशान है और दोनों के हाथ पैर बंधे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जो शव लटका हुआ था। उसके पास पत्थर रखा गया था। जिससे यह पता ना चले कि कोई शव लटका हुआ है और सभी की जुबान बाहर निकाली हुई थी।