in

ट्रक ने 12 साल के बच्चे को कुचला, पांच घंटे शव सड़क पर रख लगाया जाम, पुलिस ने बदल दिया था ट्रक

Truck crushed 12 year old child, kept the dead body on the road for five hours and blocked it, police changed the truck

बूंदी। ईंटों से भरे ट्रक ने मां के सामने उसके 12 साल के लाल को कुचल दिया (The truck crushed her 12 year old son in front of his mother)। इसके बाद करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत (Child died on the spot in the accident) हो गई। हादसे में बच्चे की मां और मामा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चे की मां पीहर से बेटे और भाई के साथ बाइक पर अपने घर जा रही थी। घटना लाखेरी कस्बे में सुभाष नगर चौराहे के पास रविवार सुबह सवा आठ बजे हुई।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने बूंदी-लाखेरी हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने घटना के बाद ट्रक को बदल दिया। पुलिस और प्रशासन ने दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने व ट्रक बदलने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर करीब साढ़े पांच घंटे बाद जाम खुलवाया।

लाखेरी थाना पुलिस ने बताया कि पापड़ी निवासी अंजू पत्नी मुरली अपने बेटे अभिजीत (12) के साथ भतीजे के बर्थडे पर अपने पीहर उतराना गई थी। रविवार सुबह भाई बाबूलाल और बेटे अभिजीत के साथ बाइक से अपने घर पापड़ी जा रही थी। बाइक बाबूलाल चला रहा था। सुभाष नगर चौराहे के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।ट्रक में फंस कर अभिजीत दूर तक घीसटता गया। कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंजू और बाबूलाल को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया। अभिजीत ने हाल ही में 5वीं की परीक्षा दी थी। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता ड्राइवर हैं और मां विकलांग है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार करते हुए ठोस कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर बूंदी-लाखेरी रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर डीएसपी दिलीप मीणा और एसडीएम कैलाश चंद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर टक्कर मारने वाले ट्रक की जगह अन्य ट्रक को पकड़ने का आरोप लगाया। मृतक के परिजन सोनू ने बताया कि पुलिस ने पहले दूसरा ट्रक पकड़ लिया। जब हम दोबारा मौके पर पहुंचे तब जाकर टोल टैक्स से बच्चे को कुचलने वाले ट्रक को पकड़ा गया।

डीएसपी दिलीप मीणा ने परिजनों के बताने पर दुर्घटना करने वाले ट्रक को बरामद करवाया, इसके बाद ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हुए। दरअसल, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को कस्बे के सुखाड़िया पार्क के पास खड़ा करके फरार हो गया था। इस बीच रास्ते मे ट्रक की अदला-बदली हो गई।

यह भी पढ़े :  Rajasthan : 5 बच्चों की मां ने रचाया दूसरा विवाह, पति दस्तावेज देख चौंका, कराया केस दर्ज

इस बात को लेकर परिजनों ने नाराजगी प्रकट की, तब जाकर पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ा। डीएसपी दिलीप मीणा का कहना है कि ट्रक बदलने की बात सामने आई है। दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने व ट्रक बदलने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मुआवजा दिलाने की मांग पर सहमति बनने पर करीब साढ़े पांच घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan: Mother of 5 children got married for the second time, husband was shocked to see the documents, filed a case

Rajasthan : 5 बच्चों की मां ने रचाया दूसरा विवाह, पति दस्तावेज देख चौंका, कराया केस दर्ज

256 people will go on Haj pilgrimage from Kota-Bundi, Dhariwal said in the training camp - As soon as the government changes...

कोटा-बूंदी से 256 लोग जाएगें हज यात्रा पर, ट्रेनिंग केंप में बोले धारीवाल- सरकार बदलते ही…