in ,

10 लाख में NEET पास कराने का सौदा, एक्जाम में बैठे MBBS स्टूडेंट गिरफ्तार, नकल गिरोह पकड़ा

Deal to pass NEET for Rs 10 lakh, MBBS student sitting in exam arrested, cheating gang caught

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में नीट परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Gang cheating in NEET exam busted in Bharatpur) हुआ है। साथ ही परीक्षा में डमी कैंडिडेट समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया (6 people arrested including dummy candidate in the exam) गया है। गिरोह ने 10 लाख रुपये में NEET UG 2024 की परीक्षा का पास कराने का सौदा किया था। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चल सकेगा कि गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

एएसपी अकलेश शर्मा ने बताया कि भरतपुर में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान एक एमबीबीएस स्टूडेंट डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया है। डमी कैंडिडेट की निशानदेही पर पुलिस ने मूल परीक्षार्थी सहित नकल कराने आये गिरोह के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया है।

पकड़े गए कुल 6 आरोपियों में से 3 मेडिकल कॉलेज अजमेर के एमबीबीएस के थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं, जोकि 10 लाख रुपए में परीक्षा देने आए थे (Came to take the exam for Rs 10 lakh)। मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे डमी कैंडिडेट डॉक्टर अभिषेक ने इसके लिए 10 लाख में से 1 लाख एडवांस लिया था। उसने राहुल गुर्जर के स्थान पर ही परीक्षा फार्म भरते हुए अपनी बायोमेट्रिक पहचान नीट के फार्म में भरी थी।

पकड़े गए गिरोह में 3 मेडिकल स्टूडेंट अजमेर मेडीकल कॉलेज के है। 10 लाख में परीक्षा पास कराने के लिए सौदा तय हुआ था, मूल परीक्षार्थी राहुल गुर्जर की जगह डमी कैंडिडेट अभिषेक वैश्य थर्ड ईयर स्टूडेंट मल्टीपर्पज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था। इसी दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षक को इस पर शक हुआ तो उसने मथुरागेट थाने के एएसआई शिवदयाल को बताया। एएसआई की सजगता से यह गिरोह पकड़ में आया और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से एक कार को भी बरामद किया है।

यह भी पढ़े : कोटा-बूंदी से 256 लोग जाएगें हज यात्रा पर, ट्रेनिंग केंप में बोले धारीवाल- सरकार बदलते ही…

पकड़े गए आरोपियों में मूल परीक्षार्थी राहुल गुर्जर, डॉ रविकांत उर्फ रवि मीणा, डॉ अमित जाट, डॉ. अभिषेक, दयाराम और सुरेश नाम के आरोपी हैं। पुलिस की पूछताछ में डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा में बैठने वाले डॉ. अभिषेक ने बताया कि डॉ. रविकांत उर्फ रवि मीणा ने ही उनका सौदा तय कराया था। एएसपी अकलेश शर्मा का कहना है कि आरोपियो से डिटेल पूछताछ की जाएगी। इसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। इनके गिरोह में कौन कौन लोग शामिल है यह पूछताछ के बाद खुलासा होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

256 people will go on Haj pilgrimage from Kota-Bundi, Dhariwal said in the training camp - As soon as the government changes...

कोटा-बूंदी से 256 लोग जाएगें हज यात्रा पर, ट्रेनिंग केंप में बोले धारीवाल- सरकार बदलते ही…

Wife was made to drink intoxicating tea and raped by 8 people, father-in-law and brother-in-law also accused

Rajasthan : पत्नी को नशीली चाय पिलाकर कराया 8 लोगों से रेप, ससुर-देवर पर भी लगा आरोप