in ,

झारखंड में मंत्री के PS के नौकर के घर नोटों का ढ़ेर, ED छापे में 20-30 करोड़ कैश मिलने का अनुमान

Jharkhand: Pile of currency notes found in minister's PS servant's house, 20-30 crore cash estimated to be found in ED raid

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी (Raids at several locations in Ranchi, Jharkhand) कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ED ने भारी नकदी जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान (The cash is estimated to be between Rs 20 to 30 crore)है। जब ED के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स को सैलरी के रूप में 15 हजार रुपये मिलते हों, उसके घर से इतना कैश बरामद होगा। फिलहाल नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई जा रही हैं।

ED ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।

https://twitter.com/ANI/status/1787317274535231860

ईडी का मानना है कि यह काली कमाई का हिस्सा है। दरअसल ईडी 10 हजार रुपये रिश्वत के मामले की जांच चल रही थी और उसी दौरान ED को कुछ ऐसी कड़ियां मिली जिसके तार मंत्री तक जुड़ते नजर आए। ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। इसके बाद ईडी ने आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की और वहां इतना कैश देखकर ईडी भी हैरान रह गई।

यह भी पढ़े : Rajasthan : पत्नी को नशीली चाय पिलाकर कराया 8 लोगों से रेप, ससुर-देवर पर भी लगा आरोप

कौन हैं आलमगीर आलम
आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के चार बार विधायक रहे हैं और अभी राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। इससे पहले आलमगीर आलम 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे। विरासत में राजनीति मिलने के बाद आलमगीर ने सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया। 2000 में पहली बार वह विधायक बने और तब से लेकर अभी तक 4 बार विधायक बन चुके हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Wife was made to drink intoxicating tea and raped by 8 people, father-in-law and brother-in-law also accused

Rajasthan : पत्नी को नशीली चाय पिलाकर कराया 8 लोगों से रेप, ससुर-देवर पर भी लगा आरोप

Prostitution den was running under the cover of hotel, police busted it by posing as bogus customer

होटल की आड़ में चल रहा था वेश्यावृति का अड्डा, बोगस ग्राहक बन पहुंची पुलिस ने किया भंडाफोड़