in ,

कोटा-बूंदी से 256 लोग जाएगें हज यात्रा पर, ट्रेनिंग केंप में बोले धारीवाल- सरकार बदलते ही…

256 people will go on Haj pilgrimage from Kota-Bundi, Dhariwal said in the training camp - As soon as the government changes...

कोटा। सऊदी अरब में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों की ट्रेनिंग व टिकाकरण कैंप (Haj pilgrims training and vaccination camp) लगाए जा रहे हैं। इस बीच हज यात्रा को लेकर राजस्थान के पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने बूंदी रोड स्थित एक होटल में आयोजित वैक्सीनेशन एवं ट्रेनिंग कैंप में शिरकत की। इस कैंप में कोटा और बूंदी से हज पर जाने वाले 256 हज यात्री (256 Haj pilgrims going for Haj from Kota and Bundi) शामिल हुए, जिन्हें हज पर जाने के दौरान वहां की परिस्थितियों से अवगत कराया गया और वहां आने वाली परेशानी, वहां का सिस्टम और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी एक्सपर्ट द्वारा दी गई।

उप महापौर कोटा उत्तर एवं स्टेट हज कमेटी के सदस्य सोनू कुरैशी ने बताया कि कोटा से 200 हज यात्री और बूंदी से 56 यानी कुल 256 लोग हज यात्रा पर जाएंगे और अपने सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हर मुसलमान का एक ही सपना होता है कि वह किसी भी सूरत में हज पर जाए और परवर दिगार के सामने सिर झुकाए। वैक्सीनेशन व ट्रेनिंग कैंप (Vaccination and training camp) के दौरान एक्सपर्ट ने कई अहम जानकारियां दी। साथ ही वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन के साथ ही अन्य मेडिकल जानकारी भी उपलब्ध कराई गई और हज यात्री का चेकअप भी किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने सभी हज यात्रियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार बदलते ही हज यात्रा भी महंगी हो गई, पहले के मुकाबले एक लाख रुपए अब हज यात्रा में अधिक वहन करने पड़ रहे हैं। पहले 600 लोग हज पर गए थे और इस बार 256 लोग जा रहे हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए, यह देश सभी धर्म संप्रदाय का है, सभी को बराबर हक है।

उन्होंने कहा कि हज के अरकान पूरे करने के बाद हज यात्री के नाम के आगे हाजी लग जाता है, इस मुकद्दस सफर पर जाने का मौका किस्मत वालों को मिलता है। उन्होंने सभी को हज यात्रा के दौरान देश में सुख समृद्धि और खुशहाली की दुआ करने की अपील की।

शहर काजी जुबेर अहमद ने कहा कि हज पर जाने वाला व्यक्ति वहां पर किन व्यवस्था के तहत जाएगा और वहां पर उसे जो परेशानियां आती है जो वहां का सिस्टम है जो पूर्व में गए हुए हाजी हैं वह उन्हें यहां पर ट्रेनिंग के माध्यम से समझाते हैं। जो भी वहां का सिस्टम है उसके तहत यहां जानकारी दी जाती है ताकि पहली बार हज पर जाने वाले हज यात्री को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए।

कोटा उत्तर के पूर्व विधायक व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने कहा कि हर मुसलमान का सपना होता है कि वह एक बार जरूर हज की यात्रा पर जाए और अल्लाह की उस पवित्र ज़मीन पर अपना सिर झुकाए। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। मुस्लिम समाज के हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह हज पर जाए। उन्होंने कहा कि हज का अर्थ है कि में अल्लाह के समक्ष हाजिर हूं, इसके पीछे लॉजिक है कि वहां झुकने से मन के विकार, अहंकार समाप्त होते हैं, सदकर्म की और वह बढ़ता है।

यह भी पढ़े : गर्मियों में ज्यादा पानी पीना पड़ सकता है भारी! हो सकती है दिमाग में जानलेवा सूजन

उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का एक ही रास्ता होता है वह नेकी का रास्ता है। गुंजल ने कहा कि हज करने के बाद व्यक्ति समाज के लिए आइडल बनता है, समाज उससे प्रेरित होता है और वह सद्कर्म की और बढ़ेगा और समाज उसे देखकर सही राह पर चलता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Truck crushed 12 year old child, kept the dead body on the road for five hours and blocked it, police changed the truck

ट्रक ने 12 साल के बच्चे को कुचला, पांच घंटे शव सड़क पर रख लगाया जाम, पुलिस ने बदल दिया था ट्रक

Deal to pass NEET for Rs 10 lakh, MBBS student sitting in exam arrested, cheating gang caught

10 लाख में NEET पास कराने का सौदा, एक्जाम में बैठे MBBS स्टूडेंट गिरफ्तार, नकल गिरोह पकड़ा