होटल फेडरेशन- नगर परिषद साथ मिलकर चलाएगें स्वच्छता अभियान :- अशोक माहेश्वरी
बूंदी। राजस्थान के पर्यटन स्थलों में से एक, बूंदी शहर को स्वच्छ, सुंदर, और विकसित बनाने के लिए एक संयुक्त पहल की जा रही है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी (Ashok Maheshwari, President of Hotel Federation of Rajasthan Kota Division.) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद की चेयरमेन सरोज अग्रवाल का अभिनंदन किया।
अशोक माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि बूंदी एक रमणीय पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां प्रचार-प्रसार की कमी, मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पर्यटन स्थलों के रखरखाव की समस्या, सड़कों की जर्जर हालत, और स्वच्छता की कमी के कारण पर्यटन का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि होटल फेडरेशन, बूंदी इकाई के साथ बैठकों के दौरान ऐसी कई समस्याएं सामने आई हैं, जिन्हें नगर परिषद के सहयोग से हल किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान ट्यूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (Rajasthan Tourism Development Corporation) के 22 होटल कोरोना महामारी के बाद बंद थे, जिनमें से 21 होटल फिर से शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन बूंदी की जेतसागर (jetsagar) के पास स्थित एकमात्र होटल अभी भी बंद है। माहेश्वरी ने सुझाव दिया कि अगर इस होटल को पीपीपी मॉडल पर दे दिया जाए, तो यह पर्यटकों को और आकर्षित कर सकता है।

उन्होंने शहर के बीच में खाली पड़े नगर परिषद के भवन को पार्किंग स्थल में बदलने का सुझाव दिया, क्योंकि शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा, रोडवेज बस स्टैंड, जो अब शहर के मध्य में आ चुका है, को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करके वहां एक व्यापारिक केंद्र स्थापित करने की बात कही। पुराने बायपास रोड, नवल सागर (Naval Sagar) से चित्तौड़ चौराहे तक, बढ़ते अतिक्रमण को हटाकर उस स्थान को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी सुझाव दिया गया। बूंदी टनल के बाहर जानवरों के शव फेंकने की समस्या पर भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि पूरे क्षेत्र की गंदगी और बदबू से निजात मिल सके।
नगर परिषद की चेयरमेन सरोज अग्रवाल (Municipal Council Chairman Saroj Aggarwal) ने अपने उद्बोधन में कहा कि बूंदी शहर के चहुंमुखी विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सहयोग भी लिया जाएगा। साथ ही, नगर परिषद द्वारा जल्द ही एक व्यापक स्वच्छता महाअभियान चलाया जाएगा, जिससे शहर की स्वच्छता और सुंदरता में सुधार होगा और पर्यटन को नई गति मिलेगी।
सरोज अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि होटल व्यवसायियों, व्यापारियों, और आमजन के सहयोग से नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिससे बूंदी को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित किया जा सके और यहां के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके।

यह भी पढ़े : बूंदी स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पहुंची वंदे भारत ट्रेन, होटल फेडरेशन ने किया भव्य स्वागत
इस दौरान, शहर के पर्यटन विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदमों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संभाग के महासचिव संदीप पहाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सलाहकार बोर्ड के निदेशक अनील मुन्दडा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जवाहर बसंल, फेडरेशन की बून्दी ईकाई के मुख्य सलाहकार महेश पाटोदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मण्डोवरा, कार्यकारणी सदस्य आलोक दाधीच, मुकेश शर्मा, भानु प्रताप शर्मा, बून्दी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल आदी मोजूद थें ।