in

हैडकांस्टेबल और उसकी पत्नी के साथ घर में घुसकर बदमाशों ने सरिए और गंडासो से किया जानलेवा हमला

The miscreants entered the house of the head constable and his wife and attacked them with sticks and guns.

बूंदी। कोतवाली थाना क्षेत्र में देवपुरा गणेश बाग लालबाई माताजी मंदिर के पास हेड कांस्टेबल जोधराज और उसकी पत्नी के साथ बीती रात घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की (Head constable Jodhraj and his wife were beaten up by miscreants after entering their house last night) गंभीर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल जोधराज ने बताया कि वह अपनी पत्नी गज्जु कंवर और बच्चे के साथ बीती रात घर पर था तभी उसके बच्चे के पास प्रहलाद गुर्जर का फोन आया और वह उसे धमकाने लगा। प्रह्लाद ने कहा कि मैं तेरे घर पर आकर ही तुझे मारूंगा कुछ देर बाद दो की मोटरसाइकिल और एक कार में बैठकर 8-10 युवक आए और घर के बाहर खड़ी बाइक तोड़ दिया। घर का दरवाजा बंद होने के कारण उन्होने लोहे के सरिए और गंडांसो से गेट पर प्रहार किए और गेट तोड़कर घर में घुस गए।

दबंगो ने हेडकांस्टेबल जोधराज और उसकी पत्नी गज्जु कंवर पर तलवार और गंडांसो से हमला कर दिया। बदमाश दोनों को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रहलाद गुर्जर, बंटी गुर्जर, सोनू स्वामी, नरेंद्र गुर्जर, मनीष आदि के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती हेडकांस्टेबल जोधराज एवं उनकी पत्नी से पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पारीक ने पहुंचकर पुरी जानकारी ली और जल्दी ही आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की बात कही।

यह भी पढ़े:  मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा के राजतिलक की तैयारी हुई शुरू, शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक मे यह बड़ा बदलाव

कटी उंगली को सर्जरी कर जोड़ा
बदमाशों द्वारा किए गए हमले में हेड कांस्टेबल जोधराज एवं उनकी पत्नी गज्जू कंवर को गंभीर रूप् से घायल कर दिया। धारदार हथियार के हमले से 48 वर्षीय महिला गज्जू कंवर की हाथ की नसें कट गई व 51 वर्षीय जोधराज सिंह के सर में गहरा घाव हुआ और उंगली कट गई। रात 11 बजे से लेकर 3 बजे तक दोनों मरीजों की डॉ. आशीष व्यास द्वारा इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी की गई। डॉ आशीष ने बताया कि जोधराज सिंह की कटी हुई उंगली में दोबारा रक्त का संचार चालू किया जिसे रिप्लांटेशन सर्जरी कहा जाता है। वही गज्जू कंवर की हाथ की नस में मांसपेशियां दोबारा से जोड़ी गई जिसके कारण हाथ चलने लग गया है। दोनों का उपचार जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

High Court approves ASI survey in Mathura, this big decision taken in Shri Krishna Janmabhoomi Temple case

मथुरा मे ASI सर्वे को हाई कोर्ट ने दी मंजूरी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस मे आया बड़ा फैसला

Bundi police caught a gang involved in stealing electric wire, cable and motor, 4 vicious accused arrested

बूंदी पुलिस ने विद्युत तार, केबल, मोटर चोरी करने वाला गिरोह पकडा, 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार