in

गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा गिरा, तीन मजदूरों की मौत

Part of the bridge under construction of bullet train project in Gujarat collapsed, three laborers died

Gujarat: गुजरात के आणंद में मंगलवार को बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का एक पुल गिर गया है। जिसके नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव और राहत कार्य जारी है। यह हादसा वासद के पास हुआ है। इसमें 3 मजदूरों की मौत (3 Laborers died) हो गई है। 4 मजदूरों के दबे होने की खबर थी। हादसे की खबर मिलते ही आणंद पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव राहत कार्य शुरू करवाया।

आणंद के एसपी गौरव जासानी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वासद गांव के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) के काम के दौरान यह हादसा हुआ है। इसमें 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। बचाए गए दो श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मलबे को हटाया जा रहा है। यह हादसा शाम 5 बजे के आसपास हुआ, जब निर्माण स्थल पर इस्तेमाल किए गए गर्डर टूट गए और एक बड़ा हिस्सा गिर गया।

बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर पुल का निर्माण कार्य 29 अक्टूबर को पूरा हो गया था। कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच सभी नौ (09) नदी पुलों का निर्माण किया जा चुका है। गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से 12 नदी पुल का निर्माण पूरा किया जा चुका है। यह गुजरात राज्य में 20 नदी पुलों में से पूरा किया गया 12वां नदी पुल है।

गुजरात में पूरे होने वाले 12 नदी पुल की बात करें तो वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच खरेरा (नवसारी जिला), पार(वलसाड जिला), पूर्णा (नवसारी जिला), मिंधोला (नवसारी जिला), अंबिका (नवसारी जिला), औरंगा (वलसाड जिला), कोलक नदी (वलसाडजिला), कावेरी नदी (नवसारी जिला) और वेंगानिया (नवसारी जिला) है। इनके अलावा तीन पुल की बात करें तो धादर (वडोदरा जिला), मोहर (खेड़ा जिला), वत्रक (खेड़ा जिला) है।

यह भी पढ़े:  दुबई में हुई तीन भारतीय दोस्तों की मौत, 33 दिन बाद घर पहुंचे शव, आखिर क्यों लगा इतना समय?

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (NHSRCL) दिन-रात जुटा हुआ है. इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के निर्माण में अहम प्रगति हुई है। गुजरात के वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच पड़ने वाली सभी नौ नदियों पर पुलों का निर्माण कर लिया गया है। हाल ही में नवसारी जिले में खारेरा नदी पर 120 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इसके साथ ही गुजरात में कुल बनाए जाने वाले 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण हो चुका है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mobiles worth Rs 2 crore stolen in Jaipur in 20 minutes, first conducted recce, then targeted mobile shop

जयपुर में 2 करोड़ के मोबाइल 20 मिनट में चोरी, पहले रेकी की, फिर मोबाइल शॉप को बनाया निशाना

Tiger Missing: 25 tigers missing from Ranthambore National Park in Rajasthan! Reason – hunting or something else?

Tiger Missing: राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से 25 टाइगर लापता! वजह-शिकार या कुछ और?