राजस्थान के शाहपुरा जिले के मुख्यालय (Headquarters of Shahpura district of Rajasthan)पर पानी के किनारे सेल्फ़ी लेते हुए दो बच्चे भयंकर हादसे का शिकार हो गये। यहा पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित ( selected at national level)दो टेबल टेनिस खिलाड़ियो की दर्दनाक मौत हुई है। इनकी मौत कि खबर सुनकर शाहपुरा कस्बे के लोग शोक मे आ गए है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी (District Collector and Police Officer)मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू कर दोनों बालको के शवो को बाहर निकाला गया। शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य (Additional Superintendent of Police Rajesh Arya)का कहने है कि शाहपुरा जिला मुख्य पर स्थित विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मे पढ़ने वाले कक्षा 9 का विद्यार्थी शाहपुरा निवासी 12 वर्षीय श्लोक जागेटिया और इंडियन पब्लिक स्कूल मे कक्षा 9 का विद्यार्थी 15 वर्षीय रुद्र प्रताप सोडा टेबल टेनिस खेल के बेहतरीन खिलाड़ी (12 year old Shlok Jagetia, resident of Shahpura, a class 9 student studying in Vivekananda Government Model School and 15 year old Rudra Pratap Soda, an excellent player of table tennis, a student of class 9 in Indian Public School.) थे। उनका हाल ही राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। ऐसे मे दोनों विद्यार्थी ही राजकीय मॉडल स्कूल मे स्थित रूम मे टेबल टेनिस खेल की प्रैक्टिस कर रहे थे।
इसके बाद मॉडल स्कूल के सामने स्थित एक तालाब पर जाकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगे तो वह अचानक तालाब मे गिर गए। जिससे दोनो की डूबने से मौत हो गई। सेल्फी के चक्कर मे मौत का यह कोई पहला मामला नही है। बल्कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है। कोई ऐसे बेवकूफी मे ट्रेन के नीचे आ गया है तो कोई नहर मे डूब जाता है। ऐसी भयंकर घटनाएं होती रहती है। पर कुछ लोग इससे सीख नही ले रहे और मौत से रोजाना खेल रहे है।