बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके में एक महिला को डायन बताकर घिनौने अत्याचार करने का मामला (A case of heinous atrocities on a woman by calling her a witch) सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित महिला को पेट दर्द की शिकायत थी, जिसे ठीक करने के लिए उसे एक गांव के देवस्थान पर ले जाया गया। यहां उसे कथित तौर पर डायन करार देकर अत्याचारों का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने महिला के शरीर को गर्म सलाखों से दागा, उसका सिर मुंडवाया और मुंह कालाकर उसे गांव में घुमाया।
मामला कैसे सामने आया?
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद इस अमानवीय घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी भोपा और अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against accused Bhopa and other associates) कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की पूरी कहानी
पीड़िता के अनुसार, उसे पेट दर्द की समस्या थी, और किसी ने बताया कि गांव में एक देवस्थान है जहां पेट दर्द ठीक हो सकता है। महिला अपने बेटे के साथ उस देवस्थान पर पहुंची, जहां पहले से बाबूलाल रैगर, ताराचंद मीणा, सोनू मीणा और गौरी देवी, हेमराज मीणा, लेखराज मीणा,चेतन मीणा, रामा, छीतर मीणा व 4-5 अन्य मोजूद थे। वहां, बाबूलाल रैगर, सोनू मीणा और गौरी देवी ने कथित देवता का भाव जागृत किया और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया।
यहां पर आरोप है कि आरोपियों ने महिला को पकड़कर उसे डायन बताकर उसके शरीर को गर्म सलाखों से दागा (They caught the woman and branded her as a witch and burned her body with hot bars)। फिर उसका सिर मुंडवा कर उसका मुंह काला किया और उसे पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद उसे एक पेड़ से बांधकर एक दिन तक देवस्थान पर रखा गया।
जब महिला की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो 25 नवंबर की रात को उसे छोड़ दिया गया। आरोपियों ने कहा कि उसे घर ले जाओ अब उसकी तबीयत ठीक हो जाएगी। लेकिन इससे महिला की हालत और बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस कार्रवाई
हिंडोली थाना पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया है और आरोपी भोपा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिंडोली थाना प्रभारी पवन मीना ने इस मामले की पुष्टि की है। हालांकि पुलिस ने महिला के बाल काटकर मुंह काला करने और गांव में घुमाने की बात को झूठा बताया है।
यह भी पढ़े: जोधपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, 37.5 लाख रुपए जब्त, ऑनलाइन ठगी के मामले में छापेमारी
पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी भोपा को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है।