in ,

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल, कांग्रेस की बढ़त, BJP को उलटफेर की चुनौती

Exit poll in Haryana and Jammu and Kashmir, Congress's lead, challenge to BJP for an upset.

हरियाणा। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। एग्जिट पोल्स के अनुसार, कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बाहर होने का खतरा है। जहां बीजेपी तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने एक दशक बाद वापसी की मजबूत उम्मीदें बांध रखी हैं।

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly with 90 seats) के लिए मतदान संपन्न हो गया है और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। लेकिन एग्जिट पोल्स के शुरुआती अनुमानों ने बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा दी है। आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल्स (C-Voter’s exit polls) के मुताबिक, हरियाणा में कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 20 से 28 सीटों तक सीमित रहना पड़ सकता है।

क्या कह रहे हैं नेता?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में फिर से सरकार बनाएगी। वहीं कांग्रेस के नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि इस सरकार ने किसान, जवान और पहलवान सभी पर लाठियां बरसाई हैं। उनके अनुसार, हरियाणा में रोजगार की स्थिति बेहद खराब है और कांग्रेस सत्ता में आई तो सभी वर्गों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने भी दावा किया कि कांग्रेस को 75 से अधिक सीटें मिलेंगी, क्योंकि राज्य में बदलाव का माहौल है। उनका मानना है कि जनता ने पिछले 10 वर्षों में बीजेपी से निराश होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है।

जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की बढ़त

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी चुनावी हलचल के बीच एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ चुके हैं। तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आजतक और सी-वोटर के सर्वे के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटों तक सीमित किया जा सकता है।

इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीजेपी को जम्मू रीजन में अपनी पकड़ बनाए रखने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पिछली बार बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं, जो सभी जम्मू रीजन की थीं। लेकिन इस बार एग्जिट पोल्स के अनुसार, बीजेपी को 27 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है, जिसमें उसे 41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कुछ नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को इस चुनाव में 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 6 से 11 सीटें मिल सकती हैं।

यह भी पढ़े : गोल्ड फिर हुआ महंगा, 76 हजार के पहुंचा सोना, जानें युद्ध के समय सोने के भाव में उछाल का राज

चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल्स (Exit polls in Haryana and Jammu and Kashmir) ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस दोनों राज्यों में बढ़त बना रही है। अगर एग्जिट पोल्स के नतीजे वास्तविक परिणामों में बदलते हैं, तो बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद तस्वीर साफ होगी कि किसे सत्ता का ताज मिलेगा और कौन विपक्ष में बैठने को मजबूर होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPS Kishan Sahay's frank opinion, said - There is no power like Ishwar, Allah, God, the country needs scientism.

IPS किशन सहाय की बेबाक राय, बोले- ईश्वर, अल्लाह, गॉड जैसी कोई शक्ति नहीं, देश को विज्ञानवाद की जरूरत

Vigilance team of Mines Department caught two dumpers and a trailer transporting illegal gravel.

खान विभाग की विजिलेंस टीम ने अवैध बजरी परिवहन करते दो डंपर और एक ट्रेलर को पकड़ा