in

खान विभाग की विजिलेंस टीम ने अवैध बजरी परिवहन करते दो डंपर और एक ट्रेलर को पकड़ा

Vigilance team of Mines Department caught two dumpers and a trailer transporting illegal gravel.

जयपुर। खान विभाग की जयपुर विजिलेंस टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ शनिवार को सुबह जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 3 वाहनों को जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द किया है। जयपुर एसएमई विजिलेंस प्रताप मीणा के निर्देशन में दुर्गा सिंह और जैद अली फोरमेन, सज्जन सिंह व चेतराम मीणा सर्वेयर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो डंपर व एक ट्रेलर को अवैध बजरी परिवहन करते हुए जब्त किया है।

एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा ने बताया कि बजरी के अवैध परिवहन (illegal transportation of gravel) करते हुए पकड़े गए दो डंपर (Two Dumpers) को जब्त कर कानोता थाने के बरगाना चौकी के सुपुर्द किया गया है। इसी तरह से जब्त ट्रेलर (seized trailer) को मुहाना थाने के सुपुर्द किया गया है।

खान व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन गतिविधियों यथा अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन और अवैध खनिज भण्डारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।

यह भी पढ़े : राजस्थान में सभी विधुत मीटर होंगे स्मार्ट, बिजली चोरी और बकाया बिल पर तुरंत कटेगा कनेक्शन, जानिए खास बातें

पिछले दिनों टी रविकांत के निर्देश पर सवाई माधोपुर के शिवाड क्षेत्र में जयपुर एसएमई विजिलेंस प्रताप मीणा और अधीक्षण खनि अभियंता पीएल मीणा और अधीक्षण खनि अभिंयता सतर्कता भरतपुर हरीश गोयल को एएमई सतर्कता सवाई माधोपुर धर्मसिंह मीणा को संयुक्त कार्रवाई के लिए भेजकर औचक कार्रवाई करवायी गई थी। सवाई माधापुर की इस कार्रवाई में दोषियों से 7 लाख 40 हजार रु.की वसूली कर राजकोष में जमा करवा ली गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit poll in Haryana and Jammu and Kashmir, Congress's lead, challenge to BJP for an upset.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल, कांग्रेस की बढ़त, BJP को उलटफेर की चुनौती

Nissan India's electric car will bring revolution, government's emphasis on affordable EV, hybrid and CNG models

Nissan India की इलेक्ट्रिक कार की आएगी क्रांति, सस्ती EV, हाइब्रिड और CNG मॉडल्स पर सरकार का जोर